Meerut Murder: उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) में लिसाड़ी गेट के पास मिले युवती धड़ की पहचान हो गई है. युवती की पहचान यहां के शालीमार गार्डन (Shalimar Garden) में रहने वाली सानिया के तौर पर हुई. धड़ की पहचान होने के बाद उसका सिर एक नाले से बरामद कर लिया गया है. पुलिस (Meerut Police) ने कत्ल की इस वारदात का हैरान करने वाला खुलासा किया है जिसे सुनकर किसी भी रूह कांप उठेगी. पुलिस के मुताबिक सानिया के माता-पिता ने ही उसका कत्ल किया था. सानिया का पड़ोसी के साथ प्रेम प्रसंग (Affair) चल रहा था, वो उससे शादी करना चाहती थी लेकिन बेटी का ये फैसला उसके पिता का नामंजूर था. 


पुलिस ने किया हैरान करने वाला खुलासा


एसपी सिटी विनीत भटनागर में इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि सानिया के धड़ से सिर को अलग करने में उसकी मां भी शामिल थी. सानिया का परिवार पहले रिहान गार्डन में रहता था, जहां पर उसका पड़ोसी वसीम से प्रेम प्रसंग चल रहा था. सानिया उससे शादी की जिद पर अड़ी थी, जिसके बाद परिवार ने तंग आकर रिहान गार्डन से घर बेचकर शालीमार गार्डन में खरीद लिया. लेकिन सानिया फिर भी नहीं मानी. वो अक्सर माता-पिता को नींद की गोलियां देकर वसीम से मिलने जाती थी. 


मां ने हाथ पकड़े, पिता ने काट दी गर्दन


पुलिस के मुताबिक कत्ल की रात भी सानिया ने अपनी मां को नींद की गोलीवाली चाय दी था लेकिन शक होने पर मां ने चाय नहीं पी. रात को करीब दो बजे जब सानिया वसीम से मिलने जाने लगी तो परिजनों ने उसे पकड़ लिया. इसके बाद पिता ने उसे जमीन पर पटक दिया और मां ने कसकर उसके हाथ पकड़ लिए. इसके बाद पिता ने जानवर काटने वाले छुरे से उसकी गर्दन काट डाली. हत्या की इस वारदात को छुपाने पिता ने साइकिल से उसके धड़ को लिसाड़ीगेट थाना इलाके के लखीपुरा इलाके में कब्रिस्तान के पास फेंक दिया था और सिर को ब्रहमपुरी थाना इलाके के नाले में फेंक दिया. 


Azam Khan News: आजम खान पर केस के बाद सियासत तेज, अब विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम ने दी चेतावनी


पुलिस ने माता-पिता को गिरफ्तार किया


12 अगस्त को पुलिस को सानिया का धड़ मिला. लेकिन जब उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई तो पुलिस ने उसे सुपुर्द ए खाक कर दिया. इसके बाद पता चला कि वो धड़ सानिया का था. पुलिस ने जब इस मामले पर परिजनों से पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हो गया. इस वारदात में उसकी मां शहनाज भी शामिल थी. युवती की पहचान छुपाने के लिए ही उसके सिर और धड़ को अलग-अलग फेंका गया था. पुलिस के मुताबिक उसके सिर को भी उसी कब्र में दफनाया जाएगा जहां पर धड़ को दफनाया गया है. 


पुलिस ने इस मामले में आरोपी माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही आला ए कत्ल और शव को फेंकने के लिए इस्तेमाल की गई साइकिल को भी बरामद कर लिया गया है. 


ये भी पढ़ें- 


Mukhtar Ansari News: मुख्तार अंसारी के घर छापेमारी पर ओम प्रकाश राजभर ने उठाए सवाल, कहा- सत्ता में बैठे लोगों के घर क्यों नहीं जाती ED