Meerut News: 'मैं अपने प्यार को मारने जा रहा हूं, मेरा इंतजार मत करो', मां को बताकर की प्रेमिका की हत्या
Meerut Crime News: पुलिस के मुताबिक आरोपी ने 23 दिसंबर को इस वारदात को अंजाम दिया था, लेकिन ये मामले एक दिन पहले सामने आया जब मकान मालिक को उसका शव कमरे में पड़ा मिला.
Meerut Girlfriend Murder: उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) में एक युवक ने अपनी प्रेमिका की गला दबाकर हत्या कर दी. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. हैरानी की बात ये है कि युवक ने पहले इस बारे में अपनी मां को जानकारी दी कि वो उसकी हत्या (Girlfriend Murder) करने जा रहा है, इसके बाद इस वारदात को अंजाम दे डाला. पुलिस ने इस मामले में आरोपी शख्स शिव सिंह को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये घटना मेरठ के शिवपुरी इलाके की है. जहां मृतका सोनिया किराये के कमरे में रहकर अपना गुजारा करती थी. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने 23 दिसंबर को इस वारदात को अंजाम दिया था, लेकिन ये मामला एक दिन पहले सामने आया जब मकान मालिक को उसका शव कमरे में पड़ा मिला. जिसके बाद उन्होंने तत्काल इस मामले की सूचना पुलिस को दी.
हत्या से पहले मां को किया था फोन
सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और पूरे कमरे की जांच की. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने इस मामले में आरोपी शिव सिंह नाम के शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने प्रेमिका की हत्या से पहले अपना मां को इस बारे में जानकारी दी थी. युवक ने अपनी मां को हत्या से ठीक पहले फोन कर कहा कि "मैं अपने प्यार को मारने जा रहा हूं, मेरा इंतजार मत करो." मामले की जांच कर रहे पुलिसकर्मियों ने उसके कब्जे से कथित ऑडियो क्लिप भी बरामद कर लिया है.
पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक ये घटना 23 दिसंबर को हुई थी और यह मामला एक दिन बाद सामने आया, जब पीड़िता का शव उसके किराए के मकान में उसके मकान मालिक को पड़ा मिला. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि शिव सिंह आठ महीनों से सोनिया नाम की युवती के साथ रिश्ते में था. सोनिया शिवपुरी इलाके में किराए के मकान में रहती थी और जीविका चलाने के लिए मूर्तियां बनाती थी. शिव को हाल ही में पता चला था कि सोनिया की एक अन्य युवक के साथ दोस्ती है जिससे शिव सिंह नाराज हो गया और उसने सोनिया को मौत के घाट उतार दिया.
ये भी पढ़ें- UP Politics: अखिलेश यादव के खास सहयोगी का दावा- 2024 में BJP को हराना बहुत मुश्किल, बतायी वजह