Meerut News: हिन्दू देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाले आरोपी के पाक कनेक्शन से हड़कंप! जांच में जुटी पुलिस
Meerut News: मेरठ में हिंदू देवी देवताओं की फोटो पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इसके आतंकी कनेक्शन को तलाशने में जुटी है.
![Meerut News: हिन्दू देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाले आरोपी के पाक कनेक्शन से हड़कंप! जांच में जुटी पुलिस up news meerut pakistani connection of accused who made indecent remarks on Hindu deities ann Meerut News: हिन्दू देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाले आरोपी के पाक कनेक्शन से हड़कंप! जांच में जुटी पुलिस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/09/4e606bdba1a07b55959b98d55cd710af1662707729453275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Meerut News: मेरठ में हिंदू देवी देवताओं की फोटो पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद अब उसके आतंकी कनेक्शन खंगाले जा रहे हैं. आरोपी युवक के फेसबुक पर कुछ संदिग्धों के पाकिस्तानी आतंकियों के साथ फोटो मिले हैं. तस्वीरों में ये लोग प्रतिबंधित हथियारों के साथ भी हैं. जिसके बाद देश की सुरक्षा एजेंसियां इस मामले की जांच में जुट गई हैं. गिरफ्तार युवक का नाम नजर मोहम्मद हैं. पुलिस ने इस मामले में सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर लिया है.
आरोपी युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मेरठ के थाना भावनपुर क्षेत्र निवासी बादशाह उर्फ नजर मोहम्मद के खिलाफ फेसबुक पर हिंदू देवी देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का एक मामले में हिंदू संगठन के लोगों ने शिकायत पर मेरठ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की, तो एक बार तो पुलिस भी सकते में आ गई. आरोपी की फेस बुक पर आतंकियों की फोटो मिली, जिनमें नजर मोहम्मद एक पाकिस्तानी युवक के साथ है नजर आ रहा है. वहीं अन्य फोटो में साथ बैठे युवकों के हाथ में विदेशी हथियार मौजूद हैं. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
फेसबुक में संदिग्धों से कनेक्शन आया सामने
पुलिस ने जब नजर मोहम्मद का फेसबुक खंगाला तो उसकी फ्रेंड लिस्ट में कुछ ऐसे लोग भी पाए गए जिनके कनेक्शन पाकिस्तानी आतंकियों से मिले हैं. पूछताछ में पता चला कि नजर मोहम्मद कुछ समय पहले ही सऊदी से लौटा है. दुबई में जिनके साथ वो रहता था उनके कनेक्शन पाकिस्तान के आतंकियों से थे. इस बात के सबूत उसकी फेसबुक पर मिले हैं. पाकिस्तानी आतंकियों के साथ उसके दोस्तों के फोटो सोशल मीडिया पर हैं. इन फोटो में एके-47 और प्रतिबंधित हथियार भी हैं. जो पाकिस्तानी आतंकियों के बताए जा रहे हैं. वेशभूषा और फोटो की लोकेशन पाकिस्तानी होने का सबूत दे रही है. जिसके बाद से देश की सुरक्षा एजेंसियां अब आरोपी की जांच में जुट गई है.
आरोपी नजर मोहम्मद की धार्मिक भावनाएं भड़काने और आईटी एक्ट के मामले में गिरफ्तारी भी कर ली गई है लेकिन अब देश की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उसकी जांच भी की जा रही है. मेरठ पुलिस तो जांच कर ही रही है लेकिन उसके फेसबुक अकाउंट से मिली जानकारी के बाद देश की सुरक्षा एजेंसियां भी आरोपी से पूछताछ कर रही हैं.
एसपी देहात ने दी इस मामले पर ज्यादा जानकारी
इस मामले पर ज्यादा जानकारी देते हुए एसपी देहात मेरठ केशव कुमार मिश्रा ने कहा कि थाना क्षेत्र भावनपुर में नजर मोहम्मद द्वारा एक हिंदू देवता हनुमान जी की फोटो अश्लील तरीके से वायरल की गई थी. इस मामले में उसके खिलाफ संगत धाराओं से अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है और इसकी गिरफ्तारी भी कर ली गई है. आरोपी से आगे की पूछताछ की जा रही है. साथ ही इसके कुछ फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं, जिसे लेकर संज्ञान में आया है कि इसके साथ दिखाई दे रहे शख्स का नाम इब्राहिम है. इब्राहिम की फोटो कई ऐसे लोगों के साथ ऐसी तस्वीरें है जिनमें वो असलहा लिए हुए हैं.
सात साल सऊदी में रह चुका है आरोपी युवक
एसपी देहात ने बताया कि नजर मोहम्मद ने पूछताछ में बताया है कि ये 7 साल तक सऊदी में रहा है वहां डंपर चलाता था. इब्राहिम इसका रूम पार्टनर था. जो इसके साथ दो साल तक रहा. इस पूरे प्रकरण की गहनता से जांच की जा रही है. क्या इब्राहिम के किसी आतंकी संगठन से कोई तालुकात सामने आए है इस सवाल का जवाब देते हुए केशव कुमार मिश्रा ने कहा कि अभी तक कुछ भी इस प्रकार प्रमाणित नहीं हुआ है, पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके बारे में जानकारी दी जाएगी.
ये भी पढ़ें-
Madrasa Survey: मदरसों के सर्वे को लेकर योगी सरकार पर बरसीं मायावती, कहा- 'बीजेपी की टेढ़ी नजर है'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)