Meerut News: जेल में बंद भूमाफिया यशपाल तोमर पर बड़ी कार्रवाई, मेरठ में 5 करोड़ की कोठी कुर्क
Meerut News: यूपी के बडे़ भूमाफिया और गैंगस्टर के आरोपी यशपाल तोमर की आज पांच करोड़ रुपये की कोठी को प्रशासन ने कुर्क कर लिया. यशपाल की अब तक 150 करोड़ की संपत्ति जब्त हो चुकी है.
Meerut News: यूपी के बडे़ भूमाफिया यशपाल तोमर (Yashpal Tomar) के खिलाफ आज पुलिस प्रशासन (Meerut Police) ने बड़ा एक्शन लिया. गैंगस्टर (Gangster) के आरोप में गुरुवार को उसकी पांच करोड़ रुपये की कोठी को प्रशासन ने कुर्क कर लिया. ये कोठी 300 वर्ग मीटर में बनी हुई थी. यशपाल तोमर का नेटवर्क उत्तर प्रदेश (UP), उत्तराखंड (Uttarakhand), राजस्थान (Rajasthan), पंजाब और हरियाणा (Punjab And Haryana) तक फैला हुआ है. उत्तराखंड में भी यशपाल के कनेक्शन ने नया खुलासा भी किया था, जिसमें उसने कई सफेदपोश और कई अफसरों से यशपाल की नजदीकियों के बारे में बताया था. यशपाल तोमर अभी हरिद्वार (Haridwar) की रोशनाबाद जेल में बंद है.
यशपाल तोमर की 5 करोड़ की कोठी कुर्क
मेरठ पुलिस प्रशासन की ओर से दिल्ली-रुड़की हाइवे पर वेदवासपुरी में बनी 300 वर्ग मीटर जमीन में कोठी जिसे उनसे काली कमाई से बनवाया था, उसे जब्त कर लिया गया. इस कोठी को बनाने और जमीन खरीदने के लिए तोमर ने नोएडा के चिटहेरा गांव के किसानों के मुआवजे के पैसे का सहारा लिया. किसानों ने जब अपनी जमीन यशपाल तोमर को नहीं दी तो उसने किसानों पर फर्जी मुकद्दमे दर्ज करा दिए. किसानों को जब नोएडा प्राधिकरण से मुआवजा मिला तो उन्होंने घबराकर यशपाल तोमर के आगे घुटने टेक दिए और मुआवजे की रकम राजस्थान के एक एकाउंट में जमा करवा दी जहां से ये पैसे उसके अकाउंट में आए.
पुलिस को करनी पड़ी कड़ी मशक्कत
पुलिस प्रशासन की टीम जब इस कोठी को कुर्क करने पहुंची तो उसके पसीने छूट गए. कोठी का हर दरवाजा अंदर और बाहर दोनों तरफ से लॉक था. पुलिस ने पहले मेन गेट का ताला तोड़ा, फिर मजदूर को अंदर भेजकर कुंडी खुलवाई गई, लेकिन कोठी के कमरों तक पुलिस नहीं पहुंच पाई. एक गेट का दरवाजा तोड़ा गया तो दरवाजा दूसरी तरफ से भी लॉक मिला. बाथरूम का दरवाजा तोड़ा गया तो वो भी अंदर से लॉक था. फिर कुंडी तोड़ी गई तब पुलिस भीतर दाखिल हुईं.
150 करोड़ संपत्ति हो चुकी है कुर्क
भूमाफिया यशपाल तोमर की पुलिस प्रशासन अब तक 150 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति कुर्क कर चुका है. एएसपी ब्रहमपुरी विवेक चंद यादव ने इससे पहले नोएडा के चिटहेरा में 135 बीघा जमीन कुर्क की जिसकी कीमत करीब 100 करोड़ रुपए थी, इसके बाद बागपत में यशपाल तोमर का करोड़ों रुपये की कीमत के आलीशान महल को जमीदोज किया गया, इसी दौरान मेरठ पुलिस को इस वेदवासपुरी की कोठी के बारे में पता चला जिसके बाद आज इस पर कार्रवाई करते कोठी को कुर्क कर दिया गया.
यशपाल तोमर के लिए कहा जाता है कि वो लोगों को डरा धमकाकर उसकी जमीन पर कब्जा कर लेता था, अगर कोई प्यार से नहीं माना तो फिर उसे या तो रेप के मुकदमे में फंसवा दिया या फिर किसी और मामले में सलाखों के पीछे करवा देता था. लेकिन अब उसकी उल्टी गिनती शुरू हो गई है. उसके हर गुनाह का हिसाब लिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-