Meerut News: सर्दियों में सड़कों पर धुंध व कोहरा वाहनों के लिए एक बड़ी मुसीबत बन जाता है, ऐसे में दुर्घटनाओं की संभावनाएं भी बढ़ जाती हैं. जिसे देखते हुए मेरठ में यूपी रोडवेज (UP Roadways) की बसें दुर्घटनाओं का शिकार न हो इसके लिए परिवहन निगम (Transport Department) ने कमर कस ली है. विभाग द्वारा बस चालकों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. बस ड्राइवर (Bus Driver) का अल्कोहल चेक किया जा रहा है ताकि कोई ड्राइवर नशे में गाड़ी न चलाए. अगर कोई ड्राइवर ऐसा करते पाया गया तो उसकी बर्खास्तगी की कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही बसों की टेक्निकल फिटिंग भी चेक की जा रही है.


दुर्घटनाओं रोकने के लिए खास तैयारी


क्षेत्रीय प्रबंधक केके शर्मा ने बताया कि सर्दियों में रोडवेज बसों से दुर्घटनाएं बिल्कुल शून्य रहे इसके लिए विशेष तैयारियां की जा रही हैं. रोडवेज डिपो से बस के निकलने से पहले बसों को 14 बिंदुओं पर चेक किया जा रहा है. इसके अंतर्गत बसों को तकनीकी रूप से बिलकुल फिट रखा जाता है. गाड़ी के ब्रेक सहित कई बिंदुओं पर गाड़ी को चेक करने के बाद ही गाड़ी डिपो से बाहर निकल पाती है. उसके बाद बस के ड्राइवर का अल्कोहल टेस्ट भी किया जाता है. बसों को डिपो के साथ-साथ रास्तों में भी चेक किया जा रहा है. 


क्षेत्रीय प्रबंधक ने कहा कि जो भी बस ड्राइवर चेकिंग के दौरान शराब का सेवन करते हुए पाया जाता है, तो उसको नौकरी से ही बर्खास्त कर दिया जाएगा. विभाग की 4 टीम हाईवे पर जाकर बस ड्राइवर का अल्कोहल टेस्ट भी करेंगी. फिलहाल माना जा रहा है कि इन सब प्रयास के बाद सड़क दुर्घटना के मामले में गिरावट आएगी. ड्राइवर भी इस बात का ध्यान रखेंगे कि बस चलाते वक्त वो शराब के नशे में न हो, नहीं तो उनकी नौकरी तक जा सकती हैं. 


ये भी पढ़ें- Uniform Civil Code: केशव प्रसाद मौर्य बोले- 'यूनिफॉर्म सिविल कोड पूरे देश के लिए आवश्यक', यूपी उपचुनाव पर कही ये बात