Meerut News: सनौता डबल मर्डर केस में कोर्ट ने सुनाया फैसला, बाप-बेटे और पोते सहित आठ को उम्रकैद की सजा
UP News: मेरठ के फलावदा थाना क्षेत्र में वर्ष 2017 में हुए डबल मर्डर के मामले में कोर्ट ने आठ आरोपियों को सजा का एलान किया है.
Meerut News: मेरठ के फलावदा थाना क्षेत्र में वर्ष 2017 में हुए डबल मर्डर के मामले में कोर्ट ने आठ आरोपियों को उम्र कैद की सजा सुनाई है. इसी के साथ इस मामले में एक आरोपी को तीन वर्ष की सजा भी सुनाई गई है. खास बात यह है कि उम्र कैद की सजा पाने वालों में एक ही परिवार के बाप-बेटा और पोता शामिल हैं. सुनवाई के दौरान मेरठ कचहरी छावनी में तब्दील रही, जिसके बाद कड़ी सुरक्षा में सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया.
जिला शासकीय अधिवक्ता मुकेश कुमार मित्तल ने बताया कि 14 नवंबर 2017 को फलावदा थाना क्षेत्र के सनौता गांव में 28 वर्षीय दिलशाद और उसके छोटे भाई 26 वर्षीय मनसाद की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी. मृतकों के भाई कलीम ने इस मामले में 18 व्यक्तियों को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी. लगभग पांच साल चली सुनवाई के दौरान कोर्ट में नौ गवाह पेश किए गए.
आठ आरोपियों को माना गया हत्या का दोषी
पुलिस ने इस मामले में आठ आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट पेश की, जिसके बाद अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट संख्या 15 के मजिस्ट्रेट हर्ष अग्रवाल ने इस मामले में मंगलवार को अपना फैसला सुनाया. आठ आरोपियों को हत्या का दोषी करार देते हुए आजीवन जेलकी सजा सुनाई गई है. इनमें सनौता का रहने वाला दरियाव और उसके बेटे धर्मवीर और अशोक और पोते रवि सहित हाजी गुलफाम, मदन, शाहिद और आसिफ भी शामिल हैं.
इसके अलावा, सभी आरोपियों को 307 के मामले में 10 साल के जेलऔर 5000 के आर्थिक दंड, 147 के मामले में दो वर्ष के कारावास, 148 के मामले में तीन वर्ष कारावास, 504 के मामले में दो वर्ष और 506 के मामले में दो वर्ष के जेल से दंडित किया गया है. इसी के साथ आरोपी रवि को 25 आर्म्स एक्ट के मामले में तीन वर्ष जेल और एक हजार रुपए के आर्थिक दंड से दंडित किया गया है. उधर कचहरी में सुनवाई के दौरान भारी संख्या में सुरक्षा बल मौजूद रहे. सजा सुनाने के बाद सभी आरोपियों को कड़ी सुरक्षा में जेल भेजा गया.
ये भी पढ़ें-
विधानसभा में CM योगी बोले- 'राहुल गांधी और अखिलेश यादव में ज्यादा अंतर नहीं', बताई ये वजह