Meerut News: नशे का कारोबार चलाने वाले तस्कर पर पुलिस का बड़ा एक्शन, गोदाम और दुकान कुर्क
UP Police News: मेरठ सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश में नशे का कारोबार करने वाले तस्लीम पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने दो करोड़ रुपये की कीमत के गोदाम और दुकान को कुर्क किया गया है.
UP News: ड्रग सहित नशीले पदार्थों की तस्करी का सिंडिकेट चलाने वाले तस्लीम तस्कर पर मेरठ पुलिस ने एक और बड़ा एक्शन लिया है. 2 करोड़ रुपये कीमत का बड़ा गोदाम और दो दुकानों को पुलिस ने कुर्क कर लिया है भारी पुलिस बल की मौजूदगी में ये कार्रवाई की गई है. इसी के साथ तस्लीम की पत्नी और बेटे पर इनाम की राशि बढ़ाने की फाइल भी एसएसपी को भेजी जा रही है.
दरअसल, मेरठ सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश में नशे का काला सिंडिकेट चलाने वाले तस्लीम तस्कर पर 52 मुकद्दमे दर्ज हैं. जेल में बंद तस्लीम की मेरठ पुलिस काली कुंडली को खंगाल रही है जिसमें प्रतिदिन नए-नए राज खुलासे हो रहें हैं. दिलशाद गार्डन में तस्लीम का डेढ़ करोड़ रुपए का मकान, उसके बाद मछेरान में पति-पत्नी का 50 लाख कीमत के मकान के बाद आज फिर तस्लीम तस्कर पर बड़ा एक्शन देखने को मिला है. मछेरान इलाके में उसकी 2 करोड़ कीमत की संपत्ति कुर्क कर मेरठ पुलिस ने तस्लीम को आर्थिक रूप से कमजोर किया है. रेलवे रोड, सदर बाजार, लालकुर्ती थाने की पुलिस और QRT के साथ पहुंचे एएसपी मेरठ कैंट चंद्रकांत मीना ने ये बड़ी कार्रवाई कराई.
आरोपी नौ महीने पहले हुआ था गिरफ्तार
बता दें कि तस्लीम ने नशे का कारोबार कर करोड़ो रूपये की काली कमाई की.उसी काली कमाई से तसलीम ने अपनी प्रोपर्टी का साम्राज्य खड़ा करना शुरू कर दिया. एक तरफ तस्लीम पर मुकद्दमों की फेहरिस्त बढ़ रही थी तो दूसरी तरफ उसका साम्राज्य भी बढ़ रहा था. तस्लीम की पत्नी नसीम और बेटे शादाब भी उसके सिंडिकेट को चलाते हैं. तस्लीम को 9 महीने पहले पुलिस के गिरफ्तार करके जेल भेज दिया. पुलिस ने अब दोनों पर घोषित 5-5 हजार रुपए की इनाम राशि बढ़ाने की तैयारी कर ली है.
एएसपी मेरठ ने क्या कहा?
एएसपी मेरठ कैंट चंद्रकांत मीना ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट के तहत तस्लीम की तीन दुकानें सीज की जा रही हैं. जिनकी वर्तमान में कीमत 2 करोड़ से भी ज्यादा है. अन्य प्रापटीज की जैसे ही कुछ तथ्य सामने आएगा उस पर भी हम कार्रवाई करेंगे. ये पूरा एनडीपीएस का कारोबार अपने परिजनों के माध्यम से अपनी बीबी-बच्चे और दामादों के माध्यम से किया है. अभी इसमें दो लोग फरार हैं.