Meerut News: मेरठ में नए साल की शुरुआत पर बड़ा हादसा हो गया. यहां पर अंगीठी जलाकर सोए पूरे परिवार की दम घुटने से मौत हो गई. नए साल की शुरुआत में इस परिवार का दुखद अंत हो गया. इस हादसे में पति, पत्नी समेत उनकी चार साल की बच्ची की भी मौत हो गई. ये सभी लोग सर्दी से बचने के लिए कमरे में अंगीठी जलाकर सोए थे, जिसके बाद कमरे में धुआं भर गया और पूरा परिवार खत्म हो गया.
ये दर्दनाक घटना मेरठ के टीपीनगर थाना क्षेत्र में हुई. जहां रहने वाले व्यापारी आलोक बंसल के घर पर नौकर चंदर अपने पत्नी राधा और चार साल की बेटी अंजलि के साथ रहता था. चंदर नेपाल के चाऊमाला कैलाली का रहने वाला था. 31 दिसंबर की रात चंदर सर्दी से बचने के लिए अपने कमरे में अंगीठी जलाकर परिवार के साथ सोया था. 1 जनवरी को दोपहर तक जब नौकर का परिवार बाहर नहीं आया तो आलोक बंसल और घर के दूसरे लोग उसे देखने के लिए कमरे पर पहुंचे, लेकिन कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था.
दरवाजा तोड़ा, तो दिखा ऐसा मंजर
चंदर के कमरे से किसी तरह की कोई हलचल भी नहीं आ रही थी, जिसके बाद आलोक बंसल को शक हुआ और उन्होंने कमरे का दरवाजा तोड़ा. दरवाजा टूटा तो सामने चंदर और उसकी पत्नी मृत मिले वहीं चंदर की चार साल की बेटी बेहोश थी. कमरे में धुएं की गंध भरी हुई थी. आलोक बंसल के परिवार ने आनन फानन में बच्ची को केएमसी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया, लेकिन इसी बीच बच्ची ने भी दम तोड़ दिया.
पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक तीनों की मौत की सही वजह से पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही साफ हो पाएगी. पुलिस ने चंदर के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है. टीपी नगर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- UP Politics: ओम प्रकाश राजभर का चौंकाने वाला खुलासा 'शिवपाल सिंह यादव के घर में 5 बार करायी थी पंचायत'