UP News: इटावा से फफूंद के बीच सफर होगा और आसान, व्यापारियों को होगा बड़ा फायदा
Auraiya: इटावा से फफूंद के बीच मेमू ट्रेन का शुभारंभ हो गया है. इस ट्रेन को बीजेपी सांसद रामशंकर कठेरिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
![UP News: इटावा से फफूंद के बीच सफर होगा और आसान, व्यापारियों को होगा बड़ा फायदा UP News Memu train started between Etawah and Phaphund, BJP MP flagged off ann UP News: इटावा से फफूंद के बीच सफर होगा और आसान, व्यापारियों को होगा बड़ा फायदा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/18/266cae5f4cb1912a6f73fd488f38903e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Auraiya News: औरैया जिले के इटावा लोकसभा से बीजेपी के सांसद रामशंकर कठेरिया ने कड़ी मेहनत और प्रयास से औऱया जिले के व्यापारियों को बड़ी सौगात दी है. दरअसल, औरैया जिले के सांसद ने इटावा से फफूंद के बीच मेमू ट्रेन का शुभारंभ किया है. करीब दो साल की कड़ी मेहनत से बीजेपी सांसद ने औरेया जिले को यह सौगात देकर आज मेमो ट्रेन को फफूंद रेलवे स्टेशन से कानपुर के लिए हरी झंडी दिखाकर शुरू की.
मेमो ट्रेन का हुआ शुभारंभ
औरेया जिले के इकलौता बड़ा रेलवे स्टेशन हैं. वहीं फफूंद जहां व्यापारियों और आम जनता की मांग थी कि सांसद किसी तरफ इस स्टेशन पर मेमो ट्रेन को रुकवाए जो कानपुर जाती हो और दूसरी आगरा जाती हो. कोरोना काल से ही लोकसभा सांसद का प्रयास था कि औरेया इटावा जिले के व्यापारियों की मांग को जल्द पूरा किया जाए और रेलवे प्रशासन के प्रयास से यह दो साल पहले ही संभव हो गया था लेकिन कोरोना की वजह से ट्रेनों की कटौती होने की वजह से इसका परिचालन नहीं हो सका था और इसमें देरी हुई. अब बीजेपी सांसद रामशंकर कठेरिया द्वारा कानपुर से इटावा जाने वाली मेमो पैसेंजर गाड़ी को फफूंद रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. इससे व्यापारियों और जनपद वासियों में खुशी देखने को मिली.
बीजेपी सांसद ने दिखाई हरी झंडी
बीजेपी सांसद रामशंकर कठेरिया ने फफूंद रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर फफूंद से कानपुर तक चलने वाली मेमो पैसेंजर गाड़ी को इटावा से कानपुर तक और कानपुर से इटावा मेमो पैसेंजर गाड़ी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. सांसद डॉक्टर रामशंकर कठेरिया ने बताया कि यह कार्यक्रम बहुत पहले होने वाला था लेकिन कोरोना काल के कारण नहीं हो पाया और जो गाड़ी आगरा से इटावा तक आती है वह मेमो पैसेंजर गाड़ी को आगरा से फफूंद तक किया गया. कार्यक्रम में मौजूद डॉक्टर रामशंकर कठेरिया डीआरएम जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे नगर पंचायत अध्यक्ष अरविंद पोरवाल रेलवे सुरक्षा बल एवं राजकीय सुरक्षा पर बल मौजूद रहे.
दरअसल इस मेमू ट्रेन के चलने से सबसे बड़ा लाभ व्यापारियों को होगा क्योंकि औरेया जिले के ज्यादातर व्यापारी कानपुर बाजार करते हैं. फिर आगरा इस मेमो ट्रेन के चलने से व्यापारी सुरक्षित सुबह पहुंचकर थोक का बाजार कर शाम को घर वापस लौटने में भी आसानी होगी. सासंद की मेहनत से मिली सौगात से व्यापारियों का व्यापार भी बढ़ेगा और रोजगार भी बढ़ेगा.
यह भी पढ़ें:
Gonda News: जिला अस्पताल के डॉक्टरों की कार्यशैली पर उठे सवाल, मेडिकल रिपोर्ट में फेरबदल का लगा आरोप
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)