NOIDA News: साइबर ठगी करने वाले गिरोह के नौ सदस्य गिरफ्तार, IPS की पत्नी को भी बनाया था शिकार
UP News : पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से 24 मोबाइल फोन, पांच आधार कार्ड, तीन लैपटॉप, चार पैन कार्ड, पांच पासबुक, पीएनबी मेटलाइफ कंपनी का आईकार्ड और 43 एटीएम/ डेबिट कार्ड आदि बरामद किए हैं.
नोएडा: इन ठगों के हौंसले बुलंद हैं. वह लगातार वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में सामने आया है. नोएडा पुलिस ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के एक वरिष्ठ अधिकारी की पत्नी सहित कई लोगों से जीवन बीमा के नाम पर करोड़ों रुपये की कथित रूप से ठगी करने वाले एक गिरोह के नौ सदस्यों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं. पुलिस ने गिरफ्तार लोगों के पास से 24 मोबाइल फोन, पांच आधार कार्ड और तीन लैपटॉप समेत कई और सामान बरामद किए हैं. गिरफ्तार लोगों से एक कार भी बरामद की गई है.
पुलिस का क्या कहना है
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गिरोह के सदस्यों ने नोएडा के सेक्टर-19 में रह रहे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी की पत्नी से बीमा के नाम पर साढ़े आठ लाख रुपये की ठगी करने की बात स्वीकार की है. उन्होंने बताया कि सेक्टर 20 थाने की पुलिस ने एक सूचना के आधार पर रविवार को भानु प्रताप सिंह, संदीप गुसर, लोकेश कुमार, दीपक कुमार, हर्ष कुमार, अवनीश कुमार, सिमरन, दीप्ति और ऋतु को गिरफ्तार किया.
पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के पास से पुलिस ने 24 मोबाइल फोन, पांच आधार कार्ड, तीन लैपटॉप, चार पैन कार्ड, पांच पासबुक, पीएनबी मेटलाइफ कंपनी का आईकार्ड और 43 एटीएम/ डेबिट कार्ड आदि बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार लोगों के पास से एक कार भी बरामद की गई है.
कैसी की गई ठगी
इस मामले में एक पीड़ित ने अपनी शिकायत में बताया था कि साइबर ठगों ने उनसे संपर्क कर बीमे की रकम वापस दिलाने की बात की थी. आरोप है कि ठग ने कई बारी में उनसे अपने खाते में करीब आठ लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए. पीड़िता ने कहा कि जब उनको ठगी का पता चला तो उन्होंने पुलिस से इस मामले की शिकायत की.
ये भी पढ़ें
Diwali 2022: दीपावली पर सीएम योगी समेत यूपी के नई नेताओं ने दी शुभमाकमनाएं, जानें- किसने क्या कहा?