Haji Iqbal News: खनन माफिया हाजी इकबाल (Haji Iqbal) के भाई और बसपा के पूर्व एमएलसी महमूद अली (Mehmood Ali) को आज नवी मुंबई से ट्रांजिट रिमांड पर लाया गया. जिसके बाद उसे सहारनपुर (Saharanpur) न्यायालय में पेश किया गया जहां से महमूद अली को जेल भेज दिया गया है. हाजी इकबाल के तीन बेटे पहले से जेल में है और हाजी इकबाल अभी फरार चल रहा है. हाजी इकबाल पर ₹25000 का इनाम रखा गया है. इसके साथ ही उसकी करीब 125 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की जा चुकी है. इसके साथ ही शहर की पॉश कॉलोनी में स्थित तीन कोठियों में से एक कोठी को पूरी तरह ध्वस्त किया जा चुका है और अन्य कोठियों का अस्वीकृत हिस्सा भी तोड़ा जा चुका है.
हाजी इकबाल के परिवार पर कसा शिकंजा
सीएम योगी की सरकार बनते ही खनन माफिया हाजी इकबाल के बुरे दिन शुरू हो गए थे. केंद्रीय जांच एजेंसियों ने हाजी के खिलाफ इतने कम समय में कमाई गई अकूत संपत्तियों की जांच शुरू कर दी. धीरे घीरे खनन पर भी अन्य लोगों का कब्जा होता चला गया और अब तो उसके ऊपर जैसे मुसीबतों का पहाड़ ही टूट पड़ा है. कभी शानो-शौकत की जिंदगी जीने वाली हाजी इकबाल अब भगौड़ों की तरह इधर-उधर भागा-फिर रहा है.
छोटे भाई महमूद अली को भी भेजा जेल
हाजी इकबाल के तीन बेटे पहले से ही जेल में है और अब उसके छोटे भाई महमूद अली को ढूंढकर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया है. इकबाल का यह छोटा भाई एमडी के नाम से मशहूर है इसके नाम हाजी इकबाल ने कई कंपनियां बना रखी है अपने भाइयों में हाजी इकबाल सबसे ज्यादा विश्वास महमूद अली पर ही करता है. पुलिस अब जल्द ही हाजी इकबाल और उसके एक और बेटे तक पहुंचने का दावा कर रही है.
पुलिस ने किया ये दावा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर का कहना है कि महमूद अली के विरुद्ध धोखाधड़ी व अन्य मामलों के कई मुकदमे दर्ज हैं. महमूद अली कई दिनों से फरार चल रहा था और उसे पकड़ने के लिए कई टीमें लगाई गई थी. 25000 का इनाम महमूद अली पर रखा हुआ था. अभी हाजी इकबाल व उसका एक बेटा पुलिस की पकड़ से बाहर है.
ये भी पढें-