Central Minister Bhupendra Yadav in Shahjahanpur: केन्द्र सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव कर्मचारी बीमा निगम (ESIC) के अस्पताल की आधारशिला और भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होने यूपी के शाहजहांपुर पहुंचे. यहां उन्हें उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण योजना के अंतर्गत वृहद हित लाभ और साइकिल वितरण कार्यक्रम में बालिकाओं और कार्मिकों को साइकिल बांटनी थी. लेकिन कार्यक्रम के दौरान ही साइकिल नहीं मिलने से नाराज बालिकाओं ने हंगामा शुरू कर दिया. उन्हें समझाने के लिए कार्यक्रम के आयोजक सामने आए लेकिन बालिकाओं का आरोप था कि उन्हें सुबह से ही बुला लिया गया था ना तो उन्हें खाने-पीने को कुछ दिया गया और ना ही उन्हें साइकिल दी जा रही है.


इसके बाद यूपी सरकार में मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य सहित उपस्थित लोगों ने किसी तरह लड़कियों को समझा-बुझाकर शांत कराया. दर्जनों की संख्या में उपस्थित बालिकाओं का आरोप था कि दूर-दूर से उन्हें बुलाकर यहां घंटों खड़ा रखा गया और अब साइकिल भी नहीं दी जा रही है. इसके साथ-साथ केंद्रीय मंत्री मंत्री भूपेंद्र यादव ने उन बीमित लोगों के आश्रितों को कोविड-19 राहत योजना स्वीकृति पत्र प्रदान किए, जिनकी दुर्भाग्य से कोरोना के कारण मृत्यु हो गई थी.


अभी बनाया जाएगा 30 बेड का अस्पताल


इससे पहले केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने पैना बुजुर्ग गांव में प्रस्तावित कर्मचारी राज्य बीमा निगम के अस्पताल का भूमि पूजन किया और कहा कि अभी 30 बेड का अस्पताल बनाया जाएगा, जिसे 100 बेड तक बढ़ाया जाएगा. 101 करोड़ रुपये की लागत से अस्पताल का निर्माण किया जाएगा. इसमें से 96 करोड़ रुपये की धनराशि सरकार की ओर से प्रदान भी कर दी गई है. अस्पताल से शाहजहांपुर और आसपास के जिलों के लगभग दो लाख लाभार्थी लाभान्वित होंगे. लाभार्थियों को नि:शुल्क उपचार और दवाएं उपलब्ध होंगी और इसमें आईसीयू, ओपीडी, डायग्नोस्टिक सेंटर और फार्मेसी होगी.


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: दिनेश शर्मा बोले- ओवैसी बिरियानी खाने के बाद गर्म हो जाते हैं, फिर मुंह से मोदी-मोदी निकलता है


Kanpur में पीयूष जैन के बाद अब कन्नौज में इत्र कारोबारी रानू मिश्रा के घर-कारखानों पर पड़ा IT का छापा, विजिलेंस टीम कर रही जांच