Barabanki News: उत्तर प्रदेश (UP) की योगी सरकार (Yogi Government) में गन्ना विकास मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण सिंह (Chaudhary Laxmi Narayan Singh) बुधवार को बाराबंकी पहुंचे. इस दौरान उनसे जब बाराबंकी के जिलाधिकारी डॉ. आदर्श सिंह (Adarsh Singh) की तानाशाही को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि योगी सरकार में किसी की तानाशाही नहीं चलेगी. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने भयमुक्त समाज का निर्माण किया है, लेकिन अगर ऐसी बात है, तो जल्दी उनका प्रबंध कर दिया जाएगा.


दरअसल बाराबंकी की रामनगर विधानसभा सीट से निवर्तमान बीजेपी विधायक शरद कुमार अवस्थी ने बीते दिनों डीएम डॉ. आदर्श सिंह पर आरोप लगाया था कि वह जिले में अपनी तानाशाही चला रहे हैं. उनका आरोप था कि डीएम डॉ. आदर्श सिंह बीजेपी की कार्यकर्ताओं और जनता की बात नहीं सुनते हैं, जबकि सपा समर्थित लोगों के काम जिले में आसानी से हो रहे हैं. उन्होंने डीएम पर अधिकारियों के मनमाने ढंग से तबादले करने का भी आरोप लगाया था. इसको लेकर बीडीओ रामनगर अमित त्रिपाठी ने अपना इस्तीफा भी सौंप दिया था.


ये भी पढ़ें- यूपी में 16 IAS अफसरों के तबादले, हटाए गए स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद


'डीएम के मन में सवर्णों के प्रति है हीन भावना'


उन्होंने आरोप लगाया था कि जिलाधिकारी के मन में सवर्णों के प्रति हीन भावना है. इस पर गन्ना विकास मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि इस सरकार में किसी की तानाशाही नहीं चलेगी. उन्होंने कहा कि इसे लेकर बात करेंगे और अगर ऐसी बात है, तो जल्द ही इसका प्रबंध भी किया जाएगा. लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि योगी सरकार में तानाशाही शब्द का कोई मतलब नहीं है, बल्कि हमारी सरकार ने भयमुक्त समाज का निर्माण किया है.


ये भी पढ़ें- UP News: संजय प्रसाद को मिला ACS गृह का चार्ज, अवनीश कुमार अवस्थी हुए रिटायर, कार्यकाल में किए ये बड़े काम