Barabanki News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिला जेल में कैदियों को कागजो पर नींबू व संतरे खिलाने का मामला सामने आया है. इस मामले के सामने आने के बाद जेल अधीक्षक हरि बक्स सिंह, डिप्टी जेलर आशुतोष मिश्रा, हेड जेल वार्डर राजेश भारतीय, जेल वार्डर सुरेश कुमार को निलंबित कर दिया गया.


जेल में बंद कैदियों से लगातार शिकायत मिल रही थी. इसके बाद दो दिन पूर्व जेल मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने बड़ी ही गोपनीय तरीके से मिलने वाली शिकायतों पर जेल का औचक निरीक्षण किया. इस निरीक्षण के बाद जेल में बंद कैदियों ने कई गम्भीर सवाल खड़े कर दिए और जेल की कई बड़ी कमियां मंत्री ने पकड़ ली.


मंत्री ने किया औचक निरीक्षण
दरअसल बाराबंकी के जिला जेल कारागार में बंद कैदियों से मुलाकात के नाम पर अवैध वसूली सहित कैदियों को दिए जाने वाले भोजन में भी गुणवत्ता खराब मिली. इसके बाद जेल मंत्री ने निरीक्षण के दौरान कैदियों के साथ जेल का खाना जब खाया तो दाल में कंकड़ मिले और दाल भी पतली थी. वहीं अभिलेखों में मंत्री ने पाया की बाजार से खरीदकर ऐसी चीजें भी बंदियों को खिलाई गयी जिनका स्वाद भी बंदी नहीं जानते. वहीं डॉक्टरों की सलाह पर कोरोना काल के दैरान बंदियों को विटामिन सी की कमी को पूरा करने के लिए 3 माह में 36 कुंटल नींबू का रस पिला दिया गया, लेकिन जेल में बंद कैदियों को नींबू का स्वाद नहीं मिला.


जेल अधीक्षक समेत कई जिम्मेदार निलंबित
वहीं मंत्री को शिकायत ये भी मिली कि जेल की कैंटीन में निर्धारित मूल्य से समान डेढ़ दो गुना दाम पर वस्तुएं मिलती थी. कैदियों को परिजनों से मिलने के नाम पर भी शोषण किया जा रहा था. इस बीच मंत्री ने जेल के अधिकारियों को अलग कर कैदियों से अलग- अलग पूछताछ की. इससे पूर्व डीजी जेल आनंद कुमार ने पूरे मामले की जांच डीआईजी जेल संजीव त्रिपाठी से कराई थी इस मामले का संज्ञान शासन ने लिया था.


इसके बाद मंत्री भी गोपनीय तरीके से जेल का निरीक्षण जब किया तो कैदियों के साथ जेल कर्मचारियों द्वारा कई मामले सामने आए. मंत्री ने मंगलवार को जेल की समस्त बैरक, भोजनालय, कैंटीन, अस्पताल, महिला बैरक का भी निरीक्षण किया था. जिसके बाद जेल विभाग में कमियां मिलने पर जेल अधीक्षक ,डिप्टी जेलर, हेड वार्डर व वार्डर को निलंबित किया गया है.


ये भी पढ़ें


Saharanpur News: नूपुर शर्मा के बयान के खिलाफ जुमे की नमाज के बाद बवाल, अब तक 45 लोग गिरफ्तार


Azamgarh उपचुनाव में बीजेपी ने झोंकी ताकत, खेल मंत्री गिरिश चंद्र यादव ने डाला शहर में डेरा