UP News: उत्तर प्रदेश सरकार में कारागार एवं होमगार्ड मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने वाराणसी जिला जेल का दौरा किया. उन्होंने कहा कि जेलों में मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था बेहतर करने के साथ सरकार अपराध को भी नियंत्रित करने पर प्रतिबद्ध है. मंत्री धर्मवीर सिंह ने ठंड को देखते हुए कैदियों में कंबल वितरण के साथ-साथ सुंदरकांड पुस्तक का भी वितरण किया. उन्होंने कहा कि धार्मिक पुस्तक पढ़ने से कैदियों के मन को शांति मिलेगी. उन्होंने जेल में बंद कैदियों से अपराध दोबारा नहीं करने का भी संकल्प दिलाया. उन्होंने कैदियों से कहा कि आपराधिक षड्यंत्र में दिमाग लगाने की बजाए करेंगे सुंदरकांड का पाठ करें.
मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने जिला जेल का किया दौरा
जिला जेल का निरीक्षण करने के बाद मंत्री ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि हर साल जेलों के कैदियों को कंबल वितरित किया जाता है. उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान कैदियों से संवाद किया. कैदियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए मिशन मोड में काम किया जा रहा है. मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने बताया कि निरीक्षण के दौरान जिला जेल में बंद 17 वर्षीय युवक से मुलाकात हुई. चोरी के आरोपी युवक को अपराध पर पश्चाताप है. उसने जेल से निकलने के बाद नया जीवन शुरू करने का संकल्प लिया है.
कैदियों के बीच बांटे कंबल और सुंदरकांड पुस्तक
मामूली जुर्माना नहीं भर पाने के कारण बंदियों की जेल से रिहाई नहीं हो पाती है. कारागार मंत्री ने जेल में मूलभूत सुविधाओं पर कहा कि व्यवस्था पहले बेहतर हो रही है. उन्होंने बताया उत्तर प्रदेश में सभी जेल आजादी से पहले के हैं. सरकार जेलों की व्यवस्था दुरुस्त करने का लगातार प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि कैदियों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए भी सरकार कवायद कर रही है.