(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP: मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कांग्रेस को 'अंग्रेजों की आखिरी पीढ़ी' बताया, कहा - 'पार्टी इस्लामाबाद में करे पदयात्रा'
Dinesh Pratap Singh on Congress: उत्तर प्रदेश के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने रविवार को सपा के एक नेता की गिरफ्तारी पर कहा कि राज्य सरकार अपराध के खिलाफ काम करने के लिए कृत संकल्प है.
UP News: राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह (Dinesh Pratap Singh) ने प्रतापगढ़ में उद्यान विभाग द्वारा लगाए गए किसान मेले (Kisan Mela) का उद्घाटन किया. हाईटेक खेती करने वाले दर्जनभर से अधिक किसानों को सम्मानित किया. कांग्रेस पार्टी औऱ सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को अंग्रेज़ों की अंतिम पीढ़ी करार देते हुए दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि 'भारत जोड़ो यात्रा' इस्लामाबाद में होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि 2024 में पूरे यूपी से कांग्रेस का सफाया होगा, जब तक मोदी जी हैं कांग्रेस, सपा और बसपा की दाल गलने वाली नहीं है.
प्रतापगढ़ के शहर से सटे फुलवारी में उद्यान विभाग द्वारा किसान मेले का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने किसानों की आय दोगुनी करने के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में उन्हें विस्तार से जानकारी दी. वहीं, कार्यक्रम से इतर सपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. सपा नेता मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी के मामले में उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि सरकार यूपी को अपराध मुक्त बनाने के लिए कृत संकल्प है और इसके आगे जो भी आएगा, उसके साथ कानून अपने तरीके से काम करेगा.
भारत टूटा ही कब था - दिनेश प्रताप सिंह
राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' पर राज्य मंत्री ने सवालिया निशान खड़ा करते हुए कहा कि आखिर भारत टूटा ही कब था, अगर टूटा भी था उसके लिए उनके पुरखे जिम्मेदार हैं. भारत जोड़ो यात्रा इस्लामाबाद में होनी चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि अमेठी के बाद अब रायबरेली से भी कांग्रेस का पत्ता साफ होगा और 2024 में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को एक भी सीट नसीब नहीं होगी. राज्य मंत्री दिनेश सिंह ने कांग्रेस पार्टी और सोनिया गांधी को अंग्रेजों की अंतिम पीढ़ी करार देते हुए कहा कि जब तक मोदी जी हैं तब तक कांग्रेस, सपा और बसपा की दाल गलने वाली नहीं है.
ये भी पढ़ें: Varanasi: कोहरे के कारण उड़ान नहीं भर पाया सीएम योगी का हेलीकॉप्टर, काशी में करेंगे रात्रि विश्राम