Ghaziabad: मंत्री नरेंद्र कश्यप ने दिव्यांग बच्चों संग मनाई दिवाली, कहा - इनके कौशल विकास के लिए सरकार कर रही काम
यूपी के मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि असली दीपावली तो इन्हीं बच्चों की है. इसलिए आज इनके बीच दिवाली मनाई है. साथ ही उन्होंने प्रदेशवासियों को भी दिवाली की शुभकामनाएं दीं.
UP News: यूपी के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री नरेंद्र कश्यप (Narendra Kashyap) ने दिवाली का त्योहार खास अंदाज में मनाया. वह सोमवार को दिवाली (Diwali) के अवसर पर गाजियाबाद (Ghaziabad) में दिव्यांग बच्चों (Specially Abled Children) के बीच पहुंचे. मंत्री नरेंद्र कश्यप ने बच्चों को मिठाइयां और गिफ्ट बांटी. इस दौरान बीजेपी के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा भी मौजूद थे.
बच्चों को मिठाई खिलाते दिखे नरेंद्र कश्यप
इससे जुड़ी तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें मंत्री नरेंद्र कश्यप बच्चों को मिठाई खिलाते दिख रहे हैं. बच्चों को इस दौरान मालाएं भी पहनाई गईं. उनके कमरे को गुब्बारों से सजाया गया था. नरेंद्र कश्यप ने इस दौरान वहां मौजूद पत्रकारों से भी बात की. यूपी में बीजेपी के पिछड़ा वर्ग मोर्चा के अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप ने कहा, 'दीपावली तो इन्हीं बच्चों की है. आज इनके बीच दिवाली मनाई.' उन्होंने दिव्यांगों के कौशल विकास को लेकर पत्रकारों से कहा, 'उनके कौशल विकास के लिए सरकार लगातार काम कर रही है और योजनाएं लाई जा रही हैं.' मंत्री नरेंद्र कश्यप ने ट्वीट कर देशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने ट्वीट किया, 'दीपावली का यह पवित्र पर्व सभी देशवासियों के जीवन में सुख और समृद्धि लाए, सभी के उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं.'
सीएम योगी ने यहां मनाई दिवाली
सीएम योगी आदित्यनाथ से लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और मंत्री खास तरीके से दिवाली का त्योहार मना रहे हैं. सीएम योगी सोमवार को गोरखपुर के वनटांगिया गांव पहुंचे और वहां के ग्रामीणों संग दिवाली मनाई. इस गांव से सीएम योगी का खास नाता रहा है. उन्होंने यहां के ग्रामीणों को दिवाली की सौगात देते हुए 80 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी मुरादाबाद पहुंचे जहां उन्होंने दिवाली के अवसर पर भगवान परशुराम की प्रतिमा का अनावरण किया.
ये भी पढ़ें -
Fatehpur Train Accident: फतेहपुर में मालगाड़ी पटलने के 22 घंटे बाद एक रूट शुरू, 50 ट्रेनें प्रभावित