UP News: हरदोई में मंत्री नितिन अग्रवाल ने अखिलेश यादव को बताया 'ट्विटर नेता', आजम खान को लेकर भी दिया बड़ा बयान
Hardoi News: मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि बीजेपी की सरकार में योगी के नेतृत्व में कोई छोटा बड़ा नहीं, समान कानून लागू है और कानून तोड़ने की इजाजत किसी को नहीं है जो तोड़ेगा उसे सजा मिलेगी.
Nitin Agrawal Attacks on Akhilesh Yadav: यूपी (UP) के हरदोई (Hardoi) में आबकारी राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार नितिन अग्रवाल (Nitin Agrawal) ने सपा (SP) अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को ट्विटर नेता बताते हुए कहा कि जमीन की हकीकत उनको दिखाई नहीं दे रही है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार में 800 दंगे हुए, जबकि योगी सरकार में एक भी दंगा नहीं हुआ है. उन्हें गलतफहमी में रहने की आदत हो गई है. नितिन अग्रवाल ने कहा यूपी में कानून का राज स्थापित है और जो कानून तोड़ेगा, गुंडागर्दी करेगा, कानून उसी भाषा में उसको जवाब देगा.
हरदोई के सीएसएन पीजी कॉलेज मैदान में आयोजित एक कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात करते हुए नितिन अग्रवाल ने शिवपाल यादव के उस बयान पर, जिसमें उन्होंने कहा था, "सपा ने आजम खान के लिए संघर्ष नहीं किया और मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व में अगर आवाज उठाते तो शायद पीएम नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनते" इस पर नितिन अग्रवाल ने कहा कि कानून सबके लिए एक है और कौन निर्दोष, कौन दोषी, किस को सजा किस धारा में मिली, यह कानून तय करता है. उन्होंने कहा यूपी में कानून का राज स्थापित है.
तुष्टीकरण की राजनीति अब नहीं होगी: नितिन अग्रवाल
मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि बीजेपी की सरकार में योगी के नेतृत्व में कोई छोटा बड़ा नहीं, समान कानून लागू है और कानून तोड़ने की इजाजत किसी को नहीं है जो तोड़ेगा उसे सजा मिलेगी. मौलाना तौकीर रजा के बयान पर नितिन अग्रवाल ने कहा कि उन्हें गलतफहमी है. यह सपा की सरकार नहीं, बीजेपी की योगी सरकार है, माहौल खराब होगा तो बख्शा नहीं जाएगा. वहीं सपा नेता शफीकुर रहमान बर्क के बयान पर नितिन अग्रवाल ने कहा सपा सरकार की तुष्टीकरण की राजनीति अब नहीं होगी. उन्होंने कहा कि अगर गलतफहमी में रहेंगे तो योगी की बीजेपी सरकार है, गुंडागर्दी की तो कानून उसी भाषा में जवाब देगा.
"घर बैठकर राजनीति कर रहे हैं अखिलेश"
अखिलेश यादव के लगातार ट्विटर पर हमलावर होने को लेकर नितिन अग्रवाल ने कहा कि वे ट्विटर नेता हो गए हैं, क्योंकि जनता उनके साथ नहीं है. ट्वीट करके और घर बैठकर राजनीति कर रहे हैं. मंत्री ने कहा कि अखिलेश यादव के लिए उनकी शुभकामनाएं हैं कि वह ट्विटर राजनेता बन जाएं, क्योंकि हकीकत उनको दिख नहीं रही है. जमीन पर जो असलियत है, घर में बैठकर जनता के बीच नहीं जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
Baghpat News: बागपत में चर्च के पादरी ने अश्लील वीडियो दिखाकर दलित छात्रा के साथ किया दुष्कर्म
UP Politics: नाराज आजम खान का अखिलेश यादव के दूत से मिलने से इनकार, क्या बनाएंगे नई पार्टी?