Shravasti News: श्रावस्ती में आज उत्तर प्रदेश सरकार के दो राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह (Dinesh Pratap Singh) और बलदेव सिंह औलख (Baldev Singh Aulakh) दौरे पर रहे. सबसे पहले वह जनपद के इकौना पहुंचे जहां पर उन्होंने एक गौशाला का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्हें गौशाला में जो कमियां दिखाई दी उसपर उन्होंने वहां के CVO को जमकर फटकार लगाई और इन कमियों को जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिए. इसके बाद बीजेपी विधायक राम फेरन पांडे के आवास पर पहुंचे और उनसे मुलाकात की. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर भी निशाना साधा. 


गौशाला में अव्यवस्था को लेकर फटकार


कृषि विपणन राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह और कृषि अनुसंधान राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख श्रावस्ती के इकौना पहुंचे. जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद वो टेण्डव महंत गौशाला का निरीक्षण करने पहुंचे जहां उन्हें गौशाला की देखरेख में कई तरह की कमियां दिखाई दी, जिसपर उन्होंने गौशाला के CVO से पहले जानकारी ली. जब CVO जानकारी देने में असमर्थ रहा तो राज्यमंत्री ने जमकर फटकार लगाई वहीं गौशाला की व्यवस्थाओं को देखकर राज्यमंत्री चिंतित भी नजर आए. उन्होंने व्यवस्थाओं को सुधारने के निर्देश दिए ऐसा नहीं करने पर वो कार्रवाई की बात कहते भी नजर आए.


सरकार की योजनाओं पर ली जानकारी


इसके बाद दोनों राज्यमंत्री लवकुश जन्मस्थली सीताद्वार पहुंचे जहां पर उन्होंने मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की और सीता झील का निरीक्षण किया. इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी मंत्रियों को निर्देश दिया है कि सरकार जनता के द्वार पहुंचे और यह जानकारी ली जाए कि सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम योजनाएं जन जन तक पहुंच रही है या नहीं. 


UP Politics: कौन होगा विपक्ष में पीएम का उम्मीदवार? ओम प्रकाश राजभर ने दिया जवाब, नीतीश कुमार पर दिया ये बयान


अखिलेश यादव पर हमला बोला


पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि बीजेपी हर समय चुनावी मोड में रहती है और हम 2024 की भी तैयारी में जुटे हुए हैं वहीं अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश यादव पहले अपने परिवार को साधना चाहिए जो अपने परिवार को एक नहीं रख पा रहे हैं अखिलेश यादव ने चर्चा में बने रहने के लिए बड़ी पार्टियों पर कीचड़ उछालते हैं ताकि वह चर्चा में बने रहें. 


ये भी पढ़ें-