Hardoi News: हरदोई में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आयोजित पहले ब्लॉक स्वास्थ्य मेले का उद्धघाटन राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार आबकारी एवं मद्ध निषेद्ध नितिन अग्रवाल ने किया है. नितिन अग्रवाल ने उद्धघाटन का फीता काटते हुए पांच टीबी के मरीजों को पुष्टाहार एवं दवाइयां प्रदान की. इस मौके पर राज्यमंत्री अग्रवाल ने दिल्ली में हुई हिंसा की घटना पर भी बयान दिया और इसे गंभीर बताया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इस मसले को गंभीरता से देख रही है. गृहमंत्री ने भी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं.


डॉक्टरों और उनके परिवार वालों को दी बधाई
स्वास्थ्य मेले का उद्धघाटन करने पहुंचे मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि कोरोना काल में दृढ़ निश्चय के अन्तर्गत कोरोना पीड़ितों की देखरेख व सेवा करने के लिए डॉक्टरों और परिवार को बधाई. प्रदेश सरकार की मंशा है संचारी रोगों के प्रति लोग जागरूक हो और ब्लॉक स्तर पर आयोजित होने वाले ब्लॉक स्वास्थ्य मेला में अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराकर निःशुल्क दवायें प्राप्त करें.


दिल्ली हिंसा पर कही यह बड़ी बात
दिल्ली की हिंसा को लेकर पूछे गए सवाल पर नितिन अग्रवाल ने कहा कि दिल्ली में हिंसा गंभीर घटना है. केंद्र सरकार इस मामले को गंभीरता से देख रही है. उन्होंने कहा कि गृहमंत्री ने भी इसको लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि गृह मंत्री के निर्देश भी है कि इस पर कार्रवाई की जाए इस मामले में जो भी दोषी है उस पर सख्त कार्यवाही जरूर की जाएगी. आपको बता दें कि दिल्ली में हुई हिंसा पर गृहमंत्री अमित शाह ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. इस घटना में पुलिस ने कई आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है.


यह भी पढ़ें:


Mahoba News: ग्राहक बनकर सर्राफा व्यापारी के यहां पहुंची महिलाओं ने लगाया लाखों का चूना, CCTV में कैद हुई वारदात


Haridwar: हरिद्वार में हनुमान जयंती के दौरान शोभा यात्रा पर पथराव के मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन, 11 लोगों को किया गिरफ्तार