Sanjay Singh Gangwar in Pilibhit: यूपी (UP) के पीलीभीत (Pilibhit) में उपाधि स्नातकोत्तर महाविद्यालय सहित तमाम डिग्री कॉलेजों में यूपी के गन्ना विकास और चीनी मिल राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार (Sanjay Singh Gangwar) ने छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन बांटते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं. इस दौरान कुल 81 डिग्री कॉलेजों सहित हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट में लगभग 4859 स्मार्टफोन का वितरण किया गया. इस मौके पर संजय सिंह गंगवार ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि योगी सरकार (Yogi Government) में शिक्षा का स्तर बढ़ाते हुए योग्यता के आधार पर हर व्यक्ति को समाज में आगे बढ़ाने का काम किया है.
संजय सिंह गंगवार ने मंच से अपने संबोधन में कहा कि पिछली सरकारों में परिवारवाद और जातिवाद की धारणा रखकर योजनाओं का लाभ दिया जाता था, लेकिन इस सरकार में शिक्षा स्तर को सीएम योगी आदित्यनाथ ने बढ़ावा दिया है और हर वर्ग-समाज के छात्र-छात्राओं को योग्यता के आधार पर ही उन्हें चयन प्रक्रिया देकर शिक्षा को बेहतर बनाया है. उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में बातें तो किए जाते थे, लेकिन पूरे नहीं हो पाते थें. बीजेपी की सरकार घोषणा पत्र जारी नहीं करती, संकल्प लेती है और उसे पूरा करने का काम भी करती है. यही वजह है कि प्रचंड बहुमत से प्रदेश में बीजेपी की सरकार की वापसी हुई है.
"कुर्सी पाने के लिए जनता का उत्पीड़न करती थी पहले की सरकार"
राज्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी सरकार परिवारवाद पर नहीं चलती है. बीजेपी सरकार घोषणा पत्र भी जारी नहीं करती है और संकल्प लेती है. वह हर संकल्प जनता और छात्र-छात्राओं के हित के लिए पूरा कर रही है. इसी क्रम में आज स्मार्टफोन वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें जिले के तमाम डिग्री कॉलेज में स्मार्टफोन बेहतर शिक्षा के लिए उपलब्ध कराया गया. उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों में जातिवाद-परिवारवाद को देखते हुए योजनाओं का लाभ दिया जाता था और कुर्सी पाने के लिए जनता का उत्पीड़न करते थे, लेकिन योगी सरकार में सिर्फ जनता की भलाई हो रही है.
ये भी पढ़ें-