UP News: अल्पसंख्यक विभाग का अधिकारी युवती का कर रहा था यौन शोषण, वीडियो वायरल होने के 12 दिन बाद हुई गिरफ्तारी
उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक विभाग में अनुसचिव पद पर तैनात अधिकारी इच्छाराम यादव को अपने ही दफ्तर में कॉन्ट्रेक्ट पर काम करने वाली युवकी के साथ यौन शोषण मामले में गिरफ्तार किया गया है.
उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक विभाग में अनुसचिव पद पर तैनात अधिकारी इच्छाराम यादव को अपने ही दफ्तर में संविदा पर काम करने वाली एक युवती के साथ यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पीड़ित युवती ने आरोपी की करतूत का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर कर दिया था. वहीं पुलिस ने केस पहले ही दर्ज कर लिया था और आरोपी इच्छाराम की गिरफ्तारी कई दिनों बाद बुधवार को की गई.
2018 से कर रहा था आरोपी पीड़िता का यौन शोषण
घटना बीते 29 अक्टूबर की बताई जा रही है. पीड़िता के मुताबिक आरोपी 2018 से उसका यौन शोषण कर रहा है. उसने कई बार इसका विरोध भी किया लेकिन आरोपी ने उसे नौकरी से निकलवाने की धमकी दी थी. पीड़िता के मुताबिक उसने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. जब पुलिस ने उसकी मदद नहीं की तो उसने मजबूरन इच्छाराम का अश्लील हरकतें करने वाला वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो में अनुसचिव इच्छाराम यादव जबरन युवती के साथ अश्लील हरकतें करता नजर आ रहा है.वहीं युवती बार-बार उसे ऐसा करने से रोक रही है.
वीडियो वायरल होने के 12 दिन बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया
वहीं वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने हुसैनगंज थाने में एफआईआर दर्ज कर ली थी लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी. बता दें कि वीडियो वायरल होने के 12 दिन बाद आरोपी की बुधवार को गिरफ्तारी की गई. बता दें कि लखनऊ के हसनगंज थाना क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता अल्पसंख्यक विभाग में संविदा पर तैनात हैं
दोनों तरफ के साक्ष्यों के आधार पर होगी कार्रवाई- पुलिस
वहीं एडीसीपी सेंट्रल डॉ ख्याति गर्ग ने कहा कि मामले में मुकदमा 29 अक्टूबर को दर्ज किया गया था और आगे की विवेचना की जा रही है. उन्होंने कहा कि महिला को बयान दर्ज कराने के लिए दो-तीन बार बुलाया गया है दोनों तरफ के जो भी साक्ष्य होंगे उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें
UP News: योगी सरकार ने दी ‘मातृभूमि योजना’ को मंजूरी , जानें क्या हैं इसके फायदे