Barabanki News: यूपी के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री दानिश आजाद अंसारी (Danish Azad Ansari) आज बाराबंकी पहुंचे जहां उन्होंने मदरसों के सर्वे (Madrasa Survey) का विरोध करने वालों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि योगी सरकार (CM Yogi Adityanath) मदरसों में दीनी तालीम के साथ मुस्लिमों को आधुनिक शिक्षा देकर उन्हें समाज के मुख्य धारा से जोड़ रही है और विपक्ष इस पर भ्रम पैदा कर रहा है. अंसारी ने कहा कि मुस्लिम नौजवानों को अच्छी नौकरियां मिले उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जा सके इसलिए मदरसों (Madrasa) का आधुनिकीकरण कराया जा रहा है. सरकार मदरसों को बेहतर करने के लिए कार्य कर रही है.
अल्पसंख्यक मंत्री दानिश अंसारी ने कही ये बात
मंत्री दानिश आजाद अंसारी बाराबंकी के ईरम कॉन्वेंट स्कूल में बच्चों के सम्मान समारोह कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे जहां उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के 72 वे जन्मदिन पर जिले में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भी भाग लिया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के मार्ग दर्शन में योगी सरकार मदरसों में दीनी तालीम के साथ साथ आधुनिक शिक्षा पर देने पर खास जोर दे रही हैं. जिससे मुस्लिम नौ जवान समाज की मुख्य धारा से जुड़ सकें. उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश में जब से योगी सरकार आई हैं 2017 के बाद से आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्ग दर्शन में हमेशा योगी जी ने मदरसे के ढांचे को और मजबूत और बेहतर बनाने का काम किया है.
मंत्री दानिश आजाद अंसारी बाराबंकी के ईरम कॉन्वेंट स्कूल में बच्चों के सम्मान समारोह कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे जहां उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के 72 वे जन्मदिन पर जिले में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भी भाग लिया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के मार्ग दर्शन में योगी सरकार मदरसों में दीनी तालीम के साथ साथ आधुनिक शिक्षा पर देने पर खास जोर दे रही हैं. जिससे मुस्लिम नौ जवान समाज की मुख्य धारा से जुड़ सकें. उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश में जब से योगी सरकार आई हैं 2017 के बाद से आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्ग दर्शन में हमेशा योगी जी ने मदरसे के ढांचे को और मजबूत और बेहतर बनाने का काम किया है.
मदरसों के सर्वे का विरोध करने वालों को जवाब
दानिश आजाद ने कहा कि आज दीनी तालीम के साथ साथ मदरसे में आधुनिक शिक्षा को भी एक अंग बनाया हैं ताकि मुस्लिम नौजवान जो एक साधारण परिवार से आता है और मदरसे में पढ़ता है उसे अच्छी नौकरियां मिले, उसका जीवन बेहतर हो. अल्पसंख्यक मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कुछ विपक्षी दल भ्रम फैला रहे थे कि योगी जी आएंगे तो मुसलमानों के साथ बुरा करेंगे लेकिन आज मुस्लिम नौजवानों को आज अच्छी शिक्षा मिल रही है. विपक्ष पार्टियां सिर्फ भ्रम फैला रही है कही भी मदरसों पर बुलडोजर नही चलेगा न मदरसे बन्द होंगे.
ये भी पढ़ें-