UP News: मिर्जापुर जनपद में एक ऐसा गांव है जहां पर आजादी के बाद से आज तक पानी की समस्या दूर नहीं हो पाई है. यहां तक कि प्रदेश में कई सरकारे आईं और चली गई लेकिन पानी की समस्या आज तक वैसे ही बनी रही. गांव के लोग घर से दो किलोमीटर दूर पहाड़ के झरने से पानी भरने को मजबूर होते हैं. इसके अलावा जो पानी टैंकर से सप्लाई की जाती है उससे सिर्फ एक व्यक्ति पर 15 लीटर मिलता है उसी से पूरा दिन गुजारना पड़ता है. अगर टैंकर के पानी से लोगों की जरूरत पूरी नहीं हो पाती है तो  उन्हें फिरसे झरने का रुख करना पड़ता है. 


एक व्यक्ति पर प्रतिदिन के हिसाब से मिलता है पांच लीटर पानी
बता दें कि टैंकर के पानी के लिए बकायदा लोगों का कार्ड बनाया गया है कार्ड के हिसाब से लोगों को पानी दिया जाता है. हर तीसरे दिन पानी लोगों को मिलता है. जिसमें एक व्यक्ति को एक दिन के हिसाब से 5 लीटर पानी दी जाती है. मिर्जापुर की पहाड़ी पर जमीन से लगभग 2 किमी ऊपर पानी ले जाना ही एक चुनौती है. प्रशासन और प्रधान द्वारा पानी की व्यवस्था हालांकि की जाती है पर यह लोगों का आम जीवन चलाने की लिए नाकाफी साबित हो रहा है.


Azamgarh News: बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ पीजी कॉलेज के छात्रों ने किया प्रदर्शन, विवादित टिप्पणी का मामला




झरने के पानी से चल रहा है लोगों का जीवन
मिर्ज़ापुर जिला मुख्यालय से 70 किलो मीटर दूर हलिया ब्लाक के लहुरिया दह गांव में पानी का संकट शदियों से है. इस गांव में पानी का साधन केवल एक छोटा सा झरना है. जिससे लोग जीवन चला रहा हैं.  बरसात के मौसम में पहाड़ के झरने से तो पर्याप्त पानी मिला जाता है लेकिन अन्य मौसमों में नहीं मिलता. हालांकि यहां पर साल के बारह महीने पानी टैंकर से सप्लाई की जाती है. लगभग 2000 की आबादी वाले इस गांव में सभी का कार्ड पानी के लिए बनाया गया है. जहां कार्ड के हिसाब से पानी वितरण किया जाता है. 


जल्द मिलने लगेगा पानी
भीषण गर्मी में मिर्जापुर के लहुरिया दह गाँव के साथ कई गांवों में पानी का संकट खड़ा हो गया है. हलिया, लालगंज, राजगढ़, पहाड़ी मंझवा ब्लाकों के 150 गांव में वाटर लेवल नीचे चले जाने से पानी का संकट बन गया है. अधिकारियों की मानें तो जहां पर पानी का संकट है वहां पर टैंकर से सप्लाई जा रही है. सभी को पानी मिल रहा है. पाइप पेयजल योजना का कार्य तेजी से जिले में चल रहा है जल्द ही सभी गांवो में भी नल से पानी मिलना शुरू हो जाएगा.




क्या कहा सीडीओ लक्ष्मी वीएस का?
मामले में सीडीओ लक्ष्मी वीएस का कहना है कि अभी गर्मी के कारण हमारे दो ब्लाक हैं हलिया और लालगंज यहां पानी की समस्या सबसे ज्यादा है. हमने ये सुनिश्चित किया है कि जहां जहां पानी की समस्या है वहां टैंकर के माध्यम से लोगों को पानी मिल जाए, साथ ही समस्या का समाधान करके पर्याप्त पानी दिया जा रहा है.


यह भी पढ़ें-


UP By-Election: उपचुनाव को लेकर मायावती ने किया एलान, यहां से उम्मीदवार उतारेगी बसपा