UP: बस्ती में बदमाशों ने सीएससी संचालक को मारी गोली, पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार
UP Crime: उत्तर प्रदेश के बस्ती में एक युवक को बदमाशों को गोली मार दी. मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां उसका इलाज चल रहा है.
UP Crime News: उत्तर प्रदेश में व्यापार बढ़ाने के लिए व्यापारियों को सुगम और खुशनुमा माहौल देने की सरकार पुहजोर कोशिश कर रही है. वहीं दूसरी ओर बस्ती जनपद में व्यापारियों का उत्पीड़न सरेआम हो रहा है. यहां तक कि गुंडे व्यापारियों को गोली मारने से भी नही डर रहे हैं. इससे सवाल खड़ा होता है कि आखिर कोई व्यापारी कैसे किसी व्यापार को लेकर इंवेट करें. जब उनके जान माल की सुरक्षा की कोई गारंटी ही नहीं है.
ताजा मामला रूधौली थाना क्षेत्र के विशुनपुरवा चौराहे का है. यहां पर सीएससी चलाने वाले एक युवक को दो बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया. बदमाश सीढ़ी से नीचे उतर रहे थे कि शोर सुनकर मौके पर पहुंचे एक ग्रामिण ने एक बदमाश को दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. जबकि दूसरा असलहा दिखाते हुए होकर फरार हो गया.
पुलिस चौकी से महज 500 मीटर की दूर हुई घटना
घटना पुलिस चौकी से महज 500 मीटर की दूरी पर हुई. जानकारी के अनुसार विशुनपुरवा निवासी करन चौधरी ने यहां चौराहे पर एक मकान में किराये का कमरा लिया लिया है. वो इसके प्रथम तल पर कम्प्यूटर सेंटर के नाम से दुकान चलाते हैं. शाम करीब 5.30 बजे दो बदमाश पहुंचे और ताबड़तोड़ गोली चला दी. बदमाश पैसों की डिमांड कर रहे थे. करन के सीने में गोली लगी है. उसका सीएचसी रूधौली में इलाज चल रहा है. मौके से बगैर नंबर की पल्सर बाइक बरामद की गई है.
पुलिस ने घायल को पहुंचाया जिला अस्पताल
मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं पुलिस पकड़े गए बदमाश से पूछताछ कर रही है. वाल्टरगंज, सोनहा और रूधौली सहित तीन थानों की पुलिस मौके पर मौजूद है. वहीं पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव, सीओ रूधौली, सीओ बस्ती सदर और अपर पुलिस अधीक्षक दीपेन्द्र नाथ चौधरी भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया. देर से मिले अपडेट के अनुसार घायल की स्थिति नाजुक देख चिकित्सकों ने लखनऊ KGMU रेफर कर दिया.
UP School Closed: यूपी में IMD का रेड अलर्ट, आठवीं तक के सभी स्कूल बंद, इनका बदला समय