Gonda News: दवा व्यापारी के घर से बदमाशों ने उड़ाए 50 लाख के जेवर, पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार
Gonda Police: यह घटना उस दौरान हुई जब दवा व्यवसाई 4 नवंबर को बाबा बैजनाथ धाम झारखंड पति-पत्नी और बच्चों के साथ गए थे. पुलिस ने चोरी किए गए जेवरात बरामद कर दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
Gonda News: गोंडा (Gonda) के कोतवाली नगर क्षेत्र के रानी बाजार में एक बड़े दवा व्यवसाई के घर में बीते 4 नवंबर को लगभग 50 लाख की चोरी के मामले में पुलिस ने 10 कदम दूर रहने वाले आरोपी अभय कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरी किए गए 47 लाख के जेवरात बरामद कर दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, गोंडा के रानी बाजार के रहने वाले श्रवण गुप्ता के बाथरूम में रखे पूर्वजों के जेवरात और नगदी संदिग्ध परिस्थितियों में चोरी हो गई थी.
क्या है पूरा मामला?
यह घटना उस दौरान हुई जब दवा व्यवसाई 4 नवंबर को बाबा बैजनाथ धाम झारखंड पति-पत्नी और बच्चों के साथ गए थे. उस समय उनके घर में बड़ी बेटी और छोटी बेटी मौजूद थी. बाबा बैजनाथ धाम से लौटने के बाद जब वो बाथरूम में रखे जेवरात को देखने गए तो ताला टूटा हुआ था और उसके बाद कोतवाली नगर में लिखित सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने सक्रिय होते हुए, मुख्य आरोपी के साथ उसके सहयोगी साथी को गिरफ्तार किया है.
सबसे हैरानी वाली बात है कि जिस पर चोरी का आरोप लगाया है, वह पीड़ित के घर से महज 10 कदम की दूरी पर रहता है. फिलहाल पुलिस ने पूरी घटना का खुलासा करते हुए लगभग 47 लाख रुपए की कीमत के सभी जेवरात को बरामद करते हुए मुख्य आरोपी अभय कुमार गुप्ता और सहयोगी अपराधी अखिलेश तिवारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, उनके पास से जेवरात बरामद किए गए हैं.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम ने बताया कि श्रवण कुमार गुप्ता ने थाने में आकर सूचना दी कि 4 नवंबर को बाबा बैजनाथ धाम झारखंड गए थे और अपने सारे जेवरात को कमरे से अटैच बाथरूम के अंदर काले बैग में रख कर गए थे. वापस आकर उन्होंने देखा कि बाथरूम का दरवाजे का ताला टूटा था और सारे जेवरात गायब थे. इस सूचना पर थाना कोतवाली नगर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया जिसमें आरोपी अभय कुमार गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही जेवरात भी बरामद कर लिए गए हैं.
यह भी पढ़ें:-