Kaushambi Crime News: छेड़खानी मामले में सुलह से किया इनकार तो दबंगों ने युवती पर फेंका तेजाब, पीड़िता अस्पताल में भर्ती
Kaushambi : यूपी के कौशांबी में छेड़खानी के पुराने मुकदमे में सुलह ना होने पर पट्टीदारों ने महिला पर तेजाब फेंक दिया और मौके से फरार हो गए. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है.
Acid Attack On Woman In Kaushambi : यूपी के कौशांबी में छेड़खानी के पुराने मुकदमे में सुलह ना होने पर पट्टीदारों ने एक महिला के ऊपर तेजाब फेंक दिया. जिससे महिला का चेहरा गंभीर रूप से झुलस गया. घटना को अंजाम देने के बाद दबंग बाइक लेकर मौके से भाग निकले. महिला ने इनमें से 3 को पहचान लिया है. पीड़िता को परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
खेत से लौट रही महिला पर दबंगों ने फेंका तेजाब
ये मामला कौशांबी के मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के मलाक सद्दी गांव का है. जहां महिला के साथ कुछ दिन पहले पट्टीदारों ने छेड़खानी की थी. जिसके बाद पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने छेड़खानी समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था. मुकदमें के बाद से ही पट्टीदार पीड़िता पर सुलह का दबाव बनाने लगे. लेकिन पीड़िता सुलह करने से इनकार कर दिया. जिसके बाद 28 मार्च को पीड़िता शाम करीब 6:30 बजे जब खेत से वापस घर लौट रही थी तो रास्ते में ही धर्मेंद्र सिंह, रामू सिंह, गुलाब सिंह और उनके दो अज्ञात साथी बाइक से आए. महिला से फिर सुलह के लिए दवाब बनाने लगे. जब पीड़िता नहीं मानी तो उसके चेहरे पर तेजाब फेंककर भाग गए.
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
पीड़िता की चीख पुकार सुनने के बाद मौके पर काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. परिजनों ने पीड़िता को इलाज के लिए मंझनपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे प्रयागराज के एसआरएन अस्तपाल में रेफर कर दिया गया. जहां महिला का इलाज चल रहा है. पीड़िता ने घटना की तहरीर पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा को दी. जिसके बाद पुलिस ने एसिड अटैक एवं धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर घटना की छानबीन शुरू कर दी.