Baghpat Missing Girl Recovered: बागपत के बिनौली थाना क्षेत्र में स्कूल पढ़ने गई 9 वीं क्लास की लापता छात्रा को बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने छात्रा को कॉलेज के पास जंगलों से सकुशल बरामद किया है. छात्रा को मेडिकल के लिए भेजा गया है, जिसके बाद उसका बयान अदालत में दर्ज कराया जाएगा. ये छात्रा कल सुबह रोजाना की तरह स्कूल गई थी लेकिन स्कूल नहीं पहुंची, जिसके बाद घरवालों ने पुलिस थाने में उसके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी.


स्कूल के बाहर से लापता हुई थी छात्रा


ये मामला बागपत के बिनौली थाना क्षेत्र के ग्वाली खेड़ा का है. खबर के मुताबिक यहां दिलीप सिंह इंटर कॉलेज में 9वीं क्लास की छात्रा सुबह आठ बजे मां के साथ स्कूल गई थी. मां सुबह स्कूल के बाहर उसे छोड़कर आ गई. आधे घंटे बाद कॉलेज के प्रिंसिपल का परिजनों के पास फोन आया और उन्होंने बताया कि वो स्कूल नहीं पहुंची है जिसके बाद परिजनों में हड़कंप मच गया और वो आनन-फानन में स्कूल पहुंचे. छात्रा का जब कहीं पता नहीं चला तो परिवार ने तत्काल पुलिस को सूचना दी गई. 


छात्रा बीजेपी के जिला महामंत्री की भतीजी है जिसकी वजह से इस मामले ने और तूल पकड़ लिया था. गांव में बड़ी संख्या में लोग और बीजेपी का कार्यकर्ता इकट्ठा हो गए जिसके बाद उन्होंने पुलिस के साथ भी तनातनी की. पुलिस ने ग्रामीणों के साथ जब छात्रा की तलाशी का अभियान शुरू किया तो एक खेत में उसका स्कूल बैग मिला, जिसके बाद डॉग स्क्वायड के जरिए छात्रा को तलाश किया गया लेकिन देर शाम तक उसका कहीं पता नहीं चल पाया था. इस बीच बीजेपी जिलाध्यक्ष सूरजपाल गुर्जर और एएसपी मनीष कुमार मिश्र के बीच खूब गरमागरमी और तीखी नोकझोंक भी हुई. सीओ बागपत डीके शर्मा ने बीच-बचाव कराया.


पुलिस ने छात्रा को जंगल से किया बरामद


पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए 6 टीमों का गठन किया गया और छात्रा की तलाशी अभियान को और तेज कर दिया गया. जिसके बाद पुलिस को आखिरकार सफलता मिली. पुलिस ने छात्रा को स्कूल के पास जंगल से सकुशल बरामद कर लिया. इस बारे में और जानकारी देते हुए एसपी नीरज कुमार जादौन ने कहा कि 15 वर्षीय छात्रा को कॉलेज के पास जंगल से सकुशल बरामद कर लिया गया है. छात्रा का मेडिकल कराया जा रहा है, जिसके बाद उसका अदालत में बयान कराया जाएगा. छात्रा को बरामद करने वाली पुलिस टीम को एसपी ने 25 हजार रुपये देने की भी घोषणा की है.


ये भी पढ़ें- Mainpuri By-Election: केशव मौर्य का अखिलेश पर शायराना तंज, कहा- 'BJP की ऐसी हवा चली, परिवार सहित घूम रहे गली-गली'