Gautam Buddh Nagar News: उत्तर प्रदेश में गर्भवती महिलाओं और बच्चों का टीकाकरण हो सके इसके लिए सरकार ने मिशन इंद्रधनुष (Mission Indra Dhanush) की शुरुआत की थी जिसके तहत एक बार फिर गौतमबुद्धनगर जिले कोरोना के बढ़ते मामले और किसी कारणवश जो महिलाएं और बच्चे टीकाकरण नहीं करवा सके थे उनका टीकाकरण किया जाएगा. इस मिशन की आज यानी 7 मार्च से शुरुआत की गई है. इस मिशन के तहत सभी का टीकाकरण किया जाएगा.


3 चरणों में होगा संपूर्ण टीकाकरण
इस मिशन की ज्यादा जानकारी देते हुए जिला निगरानी अधिकारी डॉ सुनील दोहरे में बताया कि प्रदेश में कोविड-19 के चलते और दूसरे कारणों से नियमित टीकाकरण से छूट गए बच्चे और गर्भवती महिलाओं के लिए मिशन इंद्रधनुष 4.0 अभियान की शुरुआत की जा रही है, यह टीकाकरण अभियान 3 चरणों में चलेगा,  पहला अभियान 7 मार्च से शुरू होगा, फिर दूसरा 4 अप्रैल से और तीसरा 2 मई से शुरू होगा .


क्या है मिशन का उद्देश्य
दरअसल इस अभियान का मुख्य उद्देश्य गर्भवती महिलाओं और बच्चे जिनकी उम्र 2 साल तक होती है उनका टीकाकरण कराना होता है, इस वजह से जिले में को भी नियमित टीकाकरण से छूट गए  है अब उनका टीकाकरण किया जाएगा जिससे उन्हें भविष्य में होने वाली बीमारी से बचाया जा सके.


अभियान कैसे करेगा काम
इसके मिशन के अंतर्गत नियमित टीकाकरण में जिन बच्चों का टीकाकरण नहीं हो सका है उनकी पहचान करके उनका टीकाकरण किया जाएगा, इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं को टीडी यानी टिटनेस डिप्थीरिया का टीका लगाया जाएगा ,इसके अलावा कोविड-19 टीकाकरण चलता रहेगा.


यह भी पढ़ें:


UP Election 2022: सातवें चरण के मतदान के बीच OP Rajbhar ने किया बड़ा दावा, BJP को लेकर कर दी बड़ी भविष्यवाणी


Uttarakhand: नतीजों से पहले उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी का बड़ा बयान, जीत को लेकर किया ये दावा