Tyagi Samaj Mahapanchayat: यूपी के नोएडा में श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) के समर्थन में होने वाली त्यागी समाज (Tyagi samaj) की महापंचायत को लेकर तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं. ये महापंचायत (Mahapanchayat) गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddh Nagar) जिले के गेझा में होने जा रही है. इस महापंचायत को सफल बनाने के त्यागी समाज ने पूरी ताकत झोंक दी है. पंचायत में ज्यादा से ज्यादा लोग आएं इसके लिए गांवों में समाज को जोड़ा जा रहा है. इसी कड़ी में मोदी नगर के 40 गांवों में पंचायत को बुलाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में त्यागी समाज के लोगों ने हिस्सा लिया. 


त्यागी समाज ने झोंकी पूरी ताकत


भारतीय किसान यूनियन ने श्रीकांत त्यागी और उसकी पत्नी अनु त्यागी के समर्थन में महापंचायत का एलान किया है. ये महापंचायत 21 अगस्त को गौतमबुद्ध नगर में होनी है. जिसमें बड़ी संख्या में लोगों को शामिल होने के आह्वान किया गया है. जिसे लेकर बड़े स्तर पर तैयारियां हो रही है. त्यागी समाज ने इसे सफल बनाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. जिसके तहत त्यागी समाज के सभी गांवों को जोड़ा जा रहा है. शुक्रवार को मोदीनगर के 40 गांवों की पंचायत बुलाई गई. जिसमें भारी संख्या में लोग जुटे. इस पंचायत में सभी लोगों से श्रीकांत त्यागी का समर्थन करने की अपील की गई और 21 को होने वाली महापंचायत में लोगों को आने के लिए कहा गया है. 


15 लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद


भारतीय किसान यूनियन के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष मांगेराम त्यागी ने की माने तो इस महापंचायत को सभी समाज के लोगों का समर्थन मिल रहा है. उन्होंने उम्मीद जताई कि इसमें 15 लाख लोग शामिल हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि इस पंचायत को वो श्रीकांत त्यागी मामले पर सांसद महेश शर्मा के रवैये के विरोध में कर रहे हैं. उन्होंने सीएम योगी को अच्छा इंसान बताया और कहा कि वो इस पर जरूर कोई फैसला लेंगे. 


Mukhtar Ansari News: मुख्तार अंसारी के 100 से अधिक बेनामी संपत्तियों के दस्तावेज बरामद, अब करीबियों से पूछताछ की तैयारी में ईडी


क्या है पूरा मामला?


दरअसल पिछले दिनों नोएडा की पॉश सोसाइटी में श्रीकांत त्यागी का एक महिला के साथ विवाद हो गया था. जिसमें वो महिला के साथ अभद्र भाषा और धक्का मुक्की करते दिखाई दिए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद स्थानीय सांसद महेश शर्मा भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने तत्काल श्रीकांत त्यागी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे. यही नहीं नोएडा अथॉरिटी ने भी एक्शन लेते हुए उसके अवैध कब्जे को गिरा दिया था. 


ये भी पढ़ें- 


UP Politics: शिवपाल यादव ने बताया 'कंस' तो अखिलेश यादव ने किया जबरदस्त पलटवार, चाचा को यूं दिया जवाब