UP Assembly: यूपी विधानसभा का मानसून सत्र 19 सितंबर से शुरू, सुरक्षा बैठक आज, जानें- क्या रहेगा शेड्यूल
UP Monsoon Session: यूपी विधानसभा का मानसून सत्र 19 सितंबर से शुरू होने वाला है. जिसको लेकर आज विधानसभा अध्यक्ष की अध्यक्षता में सुरक्षा बैठक बुलाई जाएगी.
UP News: यूपी विधानसभा (UP Assembly) का मानसून सत्र (Monsoon Session) 19 सितंबर से शुरू होने वाला है. जिसको लेकर सर्वदलीय बैठक रविवार को की जाएगी. यह सर्वदलीय बैठक रविवार को साढ़े 12 बजे शुरू होगी, जिसमें सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) समेत अन्य विपक्षी दलों के नेता भी शामिल होंगे. बता दें कि इस सत्र में सरकार अनुपूरक बजट ला सकती है. इसी के साथ मानसून सत्र को लेकर शनिवार को सुरक्षा संबंधी बैठक की जाएगी.
आज सुरक्षा संबंधी बैठक की जाएगी
लखनऊ विधानमंडल सत्र (Lucknow Vidhanmandal Session) को लेकर सुरक्षा संबंधी बैठक शनिवार को 4 बजे की जाएगी. जो कि विधानसभा अध्यक्ष की अध्यक्षता में बुलाई गई है. साथ ही शनिवार शाम 5.30 बजे विधानसभा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से मुलाकात करेंगे. बता दें कि 19 सितंबर से यूपी विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है. इस बार पांच दिवसीय सत्र (Five Days Session) का आयोजन किया जाएगा जो 19 सितंबर से 23 सितंबर तक चलेगा.
यह भी पढ़ें:- Watch: मऊ कोर्ट के बाहर लंबे असरे बाद दिखा माफिया मुख्तार अंसारी का पुराना अंदाज, देखें वीडियो
ऐसे रहेगा शेड्यूल
इस मानसून सत्र (Monsoon Session) में सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) समेत अन्य विपक्षी दलों के नेता भी शामिल होंगे. पांच दिवसीय सत्र में ये चीजें शामिल की जाएंगी. सबसे पहले दिन यानी 19 सितंबर को सदन में निधन निर्देश पारित किए जाएंगे. इसी के साथ दूसरे दिन यानी 20 सितंबर को औपचारिक कार्य किए जाएंगे साथ ही विभिन्न विधेयकों को भी यूपी सरकार सदन के पटल पर रखेगी. अगले तीन दिनों विधाई कार्यों और अन्य मुद्दों पर बात की जाएगी. साथ ही सत्र के दौरान तीन अध्यादेश को सदन में पेश किया जाएगा.
ये भा पढ़ें:- लखनऊ में बारिश के बाद डूब गए कई इलाके, राजधानी में लोगों की जिन्दगी हुई अस्तव्यस्त, तस्वीरों में देखें हालात