Moradabad News: उत्तर प्रदेश सरकार शिक्षा में सुधार लाने के साथ शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए तमाम तरह के प्रयास कर रही है, जिसमें मुरादाबाद (Moradabad) शिक्षा विभाग भी बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहा है. इस जिले में बेसिक शिक्षा विभाग (Basic Education Department) अब बेसिक स्कूलों में छात्रों का नामांकन बढ़ाने और सरकारी स्कूलों के प्रति जनता की रुचि बढ़ाने के लिए 'घंटी बजाओ-प्रवेश कराओ' कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इस कार्यक्रम के लिए बाकायदा एक कंट्रोल रूम बनाया गया है. जिसके लिए स्कूली टीचर्स को ट्रेनिंग दी गई है.


मुरादाबाद में 'घंटी बजाओ प्रवेश कराओ'


मुरादाबाद के बेसिक शिक्षा अधिकारी बुद्ध प्रिय सिंह के मुताबिक ये अभियान जिलाधिकारी व सीडीओ के निर्देशन में शुरू किया गया है. उन्होंने बताया कि पूर्व में चल रहे 'स्कूल चलो अभियान' के तहत कार्यक्रम चलाया गया था, जिसमें काफी बड़ी संख्या ने आमजन ने हिस्सा लिया था, लेकिन काफी सारे बच्चे अलग-अलग वजह से स्कूल में एडमिशन नहीं करा सके. लिहाजा अब ये मुहिम 'घंटी बजाओ प्रवेश कराओ' के नाम से शुरू की गई है. इसके अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं. काफी बड़ी तादाद में रजिस्ट्रेशन के लिए नाम सामने आए हैं. ये अभियान अभी एक महीने और जारी रहेगा. 


लोगों को ऐसे किया जा रहा है जागरुक


बीएसए बुद्ध प्रिय सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एक कंंट्रोल रूम बनाया गया है. जिसके लिए स्कूल के शिक्षकों को भी ट्रेनिंग दी गई है. इसके साथ ही पर्चे बांटकर लोगों को जागरुक किया जा रहा है. इन पर्चों में दो मोबाइल नंबर भी जारी किए गए हैं. जिनपर फोन करके लोग और भी ज्यादा जानकारी ले सकते हैं. इस कार्यक्रम की शुरुआत 18 मई को की गई थी, जिसके परिणाम भी अब आने शुरू हो गए हैं. 


सांसद वरुण गांधी ने योगी सरकार पर साधा निशाना, कहा- 50 लाख पात्र लोगों के कटे Ration Card 


स्कूलों में बड़ी संख्या में हुए नामांकन


कंट्रोल रूम में ड्यूटी कर रहे अध्यापक विनीत कुमार ने बताया कि अभिभावकों के आने वाली कॉल को अच्छे से समझाकर ये बताने की कोशिश की जाती है कि मौजूदा दौर में सरकारी स्कूल प्राइवेट स्कूल से बेहतर हैं. वहां की पढ़ाई, लिखाई, स्कूल का मैनेजमेंट प्राइवेट स्कूल के मुकबले काफी अच्छा है. उनके मुताबिक प्रतिदिन 70 से 80 कॉल्स उनके नंबर पर जानकारी लेने के लिए आ रही हैं. साथ ही अब तक 500 से ज़्यादा रजिस्ट्रेशन किए जा चुके हैं. 


ये भी पढ़ें- 


Bareilly News: बरेली में हिन्दू कॉलोनी में मुस्लिम शख्स के मकान खरीदने पर बवाल, लोगों ने लगाए पलायन के पोस्टर