Moradabad Police News: यूपी के मुरादाबाद (Moradabad) में उस वक्त पुलिस का मानवीय चेहरा देखने को मिला जब कानून व्यवस्था का जायजा लेने डीआईजी शलभ माथुर (DIG Shalabh Mathur) का सड़क पर पेन बेचने वाली लड़की से आमना-सामना हुआ. डीआईजी ने जब इस बच्ची से पूछा कि वो पढ़ाई क्यों नहीं करती तो पता चला की घर की मजबूरी की वजह से उसकी पढ़ाई छूट गई है. जिसके बाद डीआईजी ने उसके घर का पता लिया और पुलिसकर्मियों (Moradabad Police) को निर्देश दिया कि इस बच्ची की समस्या का समाधान किया जाए और पढ़ाई की व्यवस्था भी करें. 

 

जब पेन बेचने वाली लड़की से मिले डीआईजी

दरअसल आगामी त्योहारों पर सुरक्षा के मद्देनजर डीआईजी शलभ माथुर पुलिस अधिकारियों के साथ पैदल गश्त पर निकले थे. इसी दौरान जब वो पीली कोठी चौराहे के नजदीक पहुंचे तो पेन बेच रही एक बच्ची पर उनका ध्यान गया. जिसे देखते ही डीआईजी शलभ माथुर ने उस बच्ची अपने पास बुलाया और उससे बात करने लगे. बच्ची ने बताया कि उसकी मां की तबियत ठीक नहीं रहती इसलिए वो पेन बेचकर जो पैसे कमाती है और मां को जाकर देती है ताकि घर का खर्च चल सके. इसी वजह से उसकी पढ़ाई भी छूट गई है. इसके बाद डीआईजी ने बच्ची से उसके घर का पता लिया और कहा कि आप घर जाओ, आपनी समस्या का हल करने की कोशिश की जाएगी. 

 

डीआईजी ने दिए बच्ची की मदद के निर्देश

बच्ची के जाने के बाद डीआईजी शलभ माथुर ने अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस बच्ची के घर जाकर इसकी समस्या का समाधान करें और इस बच्ची की पढ़ाई की व्यवस्था कराई. जिसके बाद अगले ही दिन अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों ने पेन बेचने वाली मासूम बच्ची को स्कूल में ले जाकर नया एडमिशन कराया और उसको नई ड्रेस और किताबें दिलाकर उसकी पढ़ाई शुरू करवा दी. बच्ची नई ड्रेस और किताबें पाकर बेहद खुश नजर आई. उसने कहा कि वो पढ़-लिखकर आगे बढ़ना चाहती है. 


 

सोशल मीडिया पर हो रही है जमकर तारीफ

डीआईजी शलभ माथुर के द्वारा कराए गए इस कार्य की जानकारी सोशल मीडिया पर जगह जगह तेज़ी से वायरल हो गई, लोग डीआईजी के इस कदम की काफी तारीफ कर रहे हैं. वहीं इस बारे में जब डीआईजी शलभ माथुर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि बच्ची थोड़ी परेशानी में थी जिसकी वजह से उसका स्कूल जाना बंद हो गया था. इसके लिए स्थानीय पुलिस को बताया गया और उसकी परेशानी को दूर करने के निर्देश दिए गए. बच्ची का स्कूल में दाखिला हो गया है. 

 

ये भी पढ़ें-