Moradabad News: पिछले दिनों मुजफ्फरनगर में एक पिता ने अपनी इकलौती बेटी की घुड़चढ़ी करवाई थी, जिसकी लोगों ने काफी तारीफ की थी, कुछ इसी तरह का नजारा यूपी के मुरादाबाद शहर में भी देखने को मिला, जहां बेटी की शादी से ठीक एक दिन पहले पिता ने बेटों की तरह ढोल नगाड़ों के साथ अपनी बेटी की बारात निकाली. इस बारात में वो अपनी बेटी के साथ बग्गी पर सवार होकर नाचते हुए भी नजर आए. जिसने भी ये अनोखी बारात देखी वो हैरान रह गया.
दरअसल, मुरादाबाद के राम गंगा विहार स्थित हिमगिरि कॉलोनी के रहने वाले राजेश शर्मा ने अपनी बेटी की शादी से एक दिन पहले बारात निकाली. राजेश शर्मा ब्राह्मण महासभा के प्रदेश महामंत्री भी है. महिलाओं को समानता के अधिकार का संदेश देते हुए उन्होंने बेटी स्वेता भारद्वाज की शादी के मौके पर बेटों की तरह उसकी घुड़चढ़ी कराई. शादी से ठीक एक दिन पहले उन्होंने जोर शोर से ढोल-नगाड़ों और बैंड बाजों के साथ अपनी कॉलोनी से बारात निकलवाई. ठीक वैसे ही जैसे बेटों की शादी के दौरान उसकी बारात निकाली जाती है.
ढोल-नगाड़ों के साथ निकाली बेटी की बारात
बेटी की बारात निकलने के दौरान राजेश शर्मा भी अपनी बेटी के साथ बग्गी में झूमकर नाचते हुए दिखाई दिए. इस दौरान सभी लोग काफी खुश दिखाई दे रहे थे. सिर पर पगड़ी पहनकर सूट-बूट में उनकी बेटी के चेहरे पर भी चमक थी.
इस मौके पर राजेश शर्मा ने कहा कि वो अपनी बेटी को बेटों से कम नहीं मानते हैं. उन्होंने कहा कि हमेशा शादी के अवसर पर लड़कों घुड़चढ़ी होती है लेकिन उन्होंने अपनी बेटी की घुड़चढ़ी निकलवाई है और ये उन्होंने महिलाओं को समानता का अधिकार देने का संदेश देने के लिए किया है. जिसमें सभी लोगों ने उनका साथ दिया है. इस दौरान लोग भी इस बारात को देखकर काफी उत्साहित दिखाई दे रहे थे.