UPSC Exam Result: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद (Moradabad) में यूपीएससी परीक्षा 2021 (UPSC Exam Result) में रोल नंबर के आखिरी अंक की चूक ने मझोला हाईड्रिल कलोनी में रहने वाले उत्तम भारद्वाज के सारे अरमान धो दिए. उत्तम ने परिणाम देखने में रोल नंबर की जरा सी चूक कर दी और इसका नतीजा ये हुआ कि उन्होंने अपने सभी परिचितों को बता दिया कि उनका सलेक्शन हो गया लेकिन जब सच्चाई सामने आई तो पूरे घर में मातम से छा गया. पहले उत्तम भारद्वाज ने 121वीं रैंक होने का दावा किया था लेकिन यह रैंक सोनीपत की रहने वाली एक लड़की निकली, जिसका चयन हुआ था.

 

जरा सी चूक से हुई बड़ी गलतफहमी

पिता नवीन शर्मा ने बताया कि उत्तम भारद्वाज का रोल नंबर 3516894 है उत्तम भारद्वाज से गलती यह हुई कि उन्होंने अपना परिणाम चेक करते वक्त आखिरी की डिजिट गलत लिख दिया. उनके रोलनंबर में आखिरी नंबर 4 था, जबकि उन्होंने 1 नंबर टाइप कर दिया. जिसका परिणाम देख वो खुशी से उछल पड़े. उसमें उत्तम नाम लिखा हुआ था. जिसे उत्तम भारद्वाज ने अपना समझ लिया और अपने परिचितों के साथ खुशियां शेयर कर डाली. ये खबर सुनते ही परिवार में भी मिठाइयां बंटने लगीं. सब एक दूसरे को मिठाई बांटने लगे. घर में आने-जाने वालों का तांता लगना शुरू हो गया.

 


 

सच्चाई साने आने पर पसरा मातम

उत्तम की खुशियां उस वक्त काफूर हो गई जब हकीकत उनके सामने आई, और पता चला कि सोनीपत की उत्तम नाम की लड़की ने अपनी रैंक 121 होने का दावा किया है. उत्तम भारद्वाज ने दोबारा अपना परिणाम वेबसाइट पर देखा तो सारी हकीकत सामने आ गई और उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई. उत्तम जरा सी चूक के कारण एक दिन पहले तक जब पूरा घर खुशी से झूम रहा था, तो वहीं सच्चाई पता चलने पर मातम सा पसर गया है.

 

इस खबर से उत्तम को इतना बड़ा सदमा लगा कि उसे अस्पताल में भर्ती तक करना पड़ा है. परिवार वाले उसे ढांढस बंधा रहे हैं. थोड़ी गलती की वजह से इतनी बड़ी गलतफमी हो गई. उत्तम का कहना है कि इस बार वो और ज्यादा मेहनत करके परीक्षा देंगे और अपने सपने को सच कर के दिखायेंगे.

 

यह भी पढ़ें-