UP News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के सिविल लाइन पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. मुखबिर की सूचना पर सिविल लाइन पुलिस ने कच्ची शराब बनाने और बेचने वाले 13 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें दो आरोपी बेचने और बनाने का कार्य करते थे तो वहीं 11 आरोपी शराब खरीदने वाले ग्राहक थे. सभी को सोमवार को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए घटना का खुलासा किया है. आरोपियों के पास से 65 लीटर अपमिश्रित अवैध कच्ची शराब बनाने के उपकरण सहित अन्य माल बरामद किया गया है.
पुलिस ने किया घटना का खुलासा
जनपद मुरादाबाद के सिविल लाइन पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र के आदर्श कॉलोनी में अवैध कच्ची शराब बनाने का कार्य किया जा रहा है. मुखबिर की सूचना पर जब पुलिस ने आदर्श कॉलोनी में छापामार कार्रवाई की तो वहां से उन्हें दो आरोपी शराब बनाने और बेचने वाले और 11 आरोपी शराब खरीदने वाले पकड़े गए. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया है.
UP News: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा- भर्ती के लिए 'स्वास्थ्य चयन आयोग' पर विचार कर सकती सरकार
कच्ची शराब सहित बनाने का सामान बरामद
इस मामले में एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने कहा कि शहर की एक बहुत पुरानी समस्या है जिसका पुराना नाम भातू कॉलोनी था और अब इसे आदर्श नगर कहा जाता है. वहां पर पुलिस द्वारा एक अभियान चलाया है. वहां पर खास तौर पर अवैध शराब का निर्माण और बिक्री की जाती है. उस पर प्रभावी प्रतिबंध लगाया जाए साथ ही जो लोग पीढ़ियों से इस काम में लगे हुए हैं उनको हम लोग किसी और काम की ओर प्रोत्साहित कर सकें. इसी क्रम में कल हमारी टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. यहां पर जब रेड की गई तो दो जगह अवैध शराब की भट्टियां बरामद हुई है जहां पर अवैध शराब का निर्माण किया जा रहा था. इसके साथ ही कई लोग अवैध शराब खरीद रहे थे. इसी प्रकार दो लोग जो अवैध भट्टियां चला थे. जिनका नाम अनुराग और शीतल है. ये पहले भी इस तरह की व्यापार में सम्मिलित रहे है उनको गिरफ्तार किया गया है. उनके कब्जे से कच्ची शराब सहित आदि माल बरामद किया है.
यह भी पढ़ें-