Moradabad News: दिल्ली (Delhi) और उसके आसपास के क्षेत्रों में जहरीले धुएं से अंधेरा छाया हुआ है और लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है. जिसे देखते हुए यूपी के मुरादाबाद (Moradabad) में मंदिरों के पुजारी और मस्जिदों को मौलानाओं ने एक खास पहल की है. यहां मस्जिदों (Masjid) और मंदिरों (Temple) से प्रदूषण को कम करने के लिए किसानों (Farmers) से अपील की जा रही है कि वो खेतों में पराली न जलाएं. इमाम और मंदिर के पुजारी हर रोज किसानों को जागरुक करने के लिए एलान करते हैं जिसके चलते अब यहां किसानों ने पराली जलाना बंद कर दिया है.
प्रदूषण को लेकर मंदिर-मस्जिद की पहल
मुरादाबाद के लालपुर गंगवारी गांव में प्रदूषण कम करने के लिए अनोखी पहल की गई है. यहां पर मंदिर और मस्जिद से एलान कर लोगों को जागरुक किया जा रहा है. इसके साथ ही केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जा रही है. इस पहल में कई सामाजिक कार्यकर्ता भी आगे आए हैं. ये लोग जंगलों में खेतों पर जाकर किसानों को परानी न जलाने के बारे में समझा रहे हैं. मौलवी भी मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर के जरिए किसानों को पराली नहीं जलाने के लिए जागरुक करने में लगे तो वहीं मंदिर के पुजारी भी किसानों को परानी जलाने से होने वाले नुकसान के बारे में संदेश प्रसारित करने का काम कर रहे हैं.
पराली नहीं जलाने के लिए किया जा रहा है जागरुक
मुरादाबाद जनपद के किसानों की यह पहल कही न कही दूसरे किसानों के लिए बहुत बड़ा सबक है जो अपने खेतों में पराली जलाकर दमघोंटू प्रदूषण फैलाने में लगे है. इसका सीधा असर देश की राजधानी दिल्ली पर नजर आ रहा है, जहां के हालात अब ऐसे हो गए है कि स्कूल-कॉलेज तक बन्द करने तक की नौबत आ गई है. गांव में मंदिर और मस्जिद से होने वाले एलान का असर किसानों पर भी साफ दिखाई दे रहा है. धार्मिक स्थलों की ये पहल जीवन रक्षक है. इसकी जितनी तारीफ हो वह कम है. प्रदूषण को लेकर सभी को जागरुक होना चाहिए. जिससे वातावरण साफ और स्वच्छ बना रहे.
ये भी पढ़ें- UP By-Elections: मैनपुरी उपचुनाव के एलान से चढ़ा सियासी पारा, सीट बचाने के लिए एक साथ आएंगे चाचा शिवपाल और अखिलेश!