Moradabad Crime News: यूपी के मुरादाबाद (Moradabad) में बीती रात दो घरों में चोरी हो गई. जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. इनमें से एक घर सरदह पर पहरा दे रहे फौजी का है और दूसरा घर बीजेपी के मंडल अध्यक्ष और पूर्व प्रधान जयपाल सिंह का है. चोरों ने देर रात इन दोनों घरों को अपना निशाना बनाया और लाखों रुपये की चोरी कर फरार हो गए. घरवालों की जब नींद खुली तो उनके पैर के नीचे से जमीन खिसक गई. घर का सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था और घर में रखे जेवर और पैसे गायब थे.


चोरी की दो वारदातों से सनसनी


 चोरी की ये घटना मुरादाबाद के थाना कांठ क्षेत्र स्थित गांव जमनिया खुर्द की है. खबर के मुताबिक चोरों ने बीजेपी के मंडल उपाध्यक्ष व पूर्व प्रधान जयपाल सिंह के घर से 23 तोले सोना, 1 किलो चांदी और एक लाख नौ हजार रुपये नगद पर हाथ साफ किया वहीं दूसरी तरफ उनके पड़ोस में रहने वाले फौजी अनिल के घर में चोरी की. अनिल भारतीय सेना हैं और इन दिनों उनकी पोस्टिंग लेह लद्दाख में है. घर पर उनकी पत्नी संयोगिता अकेली थीं. चोरों ने उसके घर से भी बीती रात 6 तोले सोना और 15 हजार रुपये नगद की चोरी कर ली. 


बीजेपी के पूर्व विधायक ने कही ये बात
एक ही मोहल्ले के दो घरों में हुई चोरी की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. जिसके बाद बीजेपी के पूर्व विधायक राजेश कुमार चुन्नू ने भी मौके का दौरा किया और आश्वासन देते हुए कहा कि पुलिस जल्द ही इस चोरी की वारदात का खुलासा करेगी. वहीं जब ये सवाल किया गया कि अगर बीजेपी सरकार में बीजेपी के ही लोग सुरक्षित नहीं हैं तो आम लोगों का क्या होगा. इस पर उन्होंने कहा कि ये वाकई हमारे लिए शर्म की बात है कि इस तरह की घटनाएं हो रही हैं. वैसे हमारी सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है. अपराध और अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा.


UP MLC Election 2022: 'मांगो उसी से जो दे दे खुशी से...', एमएलसी का टिकट ना मिलने पर बोले ओम प्रकाश राजभर


पुलिस ने किया ये दावा
वहीं दूसरी तरफ एसपी देहात विद्यासागर मिश्र ने भी दोनों घरों का दौरा किया. उन्होंने कहा कि पुलिस जल्द ही चोरों को पकड़कर पूरी वारदात का खुलासा करेगी. पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली है और इसकी जांच शुरू कर दी है. 


ये भी पढ़ें-