Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद (Moradabad) में तलाक (Divorce) का अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां पर एक पति ने पत्नी को तलाक का कनूनी नोटिस भेजा तो पत्नी ने आरोप लगाया कि उसने बीजेपी (BJP) को वोट दिया था इसलिए पति उसे तलाक देना चाहता है. महिला ने कहा कि उसे ससुराल वाले दहेज के लिए उसका उत्पीड़न करते थे और जब मैं ये कहती थी कि मेरे साथ मोदी जी (PM Modi) और योगी जी (CM Yogi) हैं और मैंने योगी जी को वोट दिया है तो वो नाराज़ होते थे. इसी नाराजगी की वजह से पति ने उसे तलाक का नोटिस भेजा है. महिला ने अब न्याय की गुहार लगाई है. 


बीजेपी को वोट दिया तो भेजा तलाक


ये अजीब मामला सामने आया है यूपी के मुरादाबाद से जहां एक पीड़ित महिला सना इरम का कहना है की उसकी शादी 2019 में हुई थी. शादी के बाद सब कुछ ठीक था लेकिन कुछ दिन बाद मेरी नन्द मुझे दहेज़ के ताने देने लगी थी. मेरा पति भी उनका साथ देता था जब मैं उनसे कहती थी कि मेरे साथ मोदी जी और योगी जी हैं और मैंने योगी जी को ही वोट दिया है तो वह बहुत नाराज़ होते थे. उसी नाराज़गी की वजह से आज उन्होंने मुझे तलाक का नोटिस भेज दिया. महिला ने कहा कि "मैं इन्साफ चाहती हूँ मैंने ट्वीट किया था मैं योगी जी से इन्साफ चाहती हूँ जो लोग घर बैठे बैठे तलाक दे देते हैं उन के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. मेरी माँ कैंसर की मरीज़ है और पिता मेरे मर चुके हैं.  ऐसे में मेरे पति नदीम ने मुझे तलाक का नोटिस भेज दिया. वह एक गैस एजेंसी में मैनेजर है." 


पति ने लगाया पत्नी पर ये आरोप


वहीं सना के पति की तरफ से जो क़ानूनी नोटिस भेजा गया है उसमें महिला पर आरोप लगाया गया है कि वो परिवार में रहना नहीं चाहती और पत्नी धर्म नहीं निभा रही है. इसलिए नियमानुसार उसे क़ानूनी नोटिस भेजा जा रहा है क्यूंकि तीन तलाक एक समय में देना गैर क़ानूनी है इसलिए वह अपने अपने वकील के ज़रिये क़ानूनी रूप से पत्नी को तलाक भेज रहा है. 


ये भी पढ़ें- 


UP Politics: Azam Khan का Lulu Mall विवाद पर बड़ा बयान, मालिक को बताया RSS का फंड रेजर, ED एक्शन पर कही ये बात