UP News: उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र की चौकी जयंतीपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक महिला घर के अंदर कमरे में पंखे से लटकी हुई पाई गई. परिजनों ने जैसे ही महिला को फंदे पर लटका देखा उनकी चीख-पुकार निकल गई. चीख पुकार सुन आसपास के लोग मौके पर आ गए और भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई. महिला की मौत की सूचना पुलिस को दी गई. जिसमें यह बताया गया था कि एक महिला की मौत हो गई है और उसकी बेटी का अपहरण कर लिया गया है. 


कुछ दिन पहले हुआ था महिला से झगड़ा
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन और मझोला की पुलिस ने जब पूछताछ की तो परिजनों ने बताया कि बेटी के अपहरण की सूचना गलत है बेटी मौके पर ही मौजूद थी. पुलिस के मुताबिक परिजनों ने पुलिस को बताया कि महिला कमरे में ही पंखे पर लटकी हुई थी. जिसको कुछ लोगों की सहायता से नीचे उतारा गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक महिला के पति जाहिर का आरोप है कि हम काम पर थे तभी पड़ोसन का फोन आया और जैसे ही मैंने घर पर आकर देखा तो घर में सब उल्टा सीधा पड़ा था और मेरी पत्नी मरी पड़ी थी. पति ने बताया कि आठ दिन पूर्व मेरी पत्नी का कुछ लड़कों से झगड़ा हुआ था. वह मैनाठेर थाना क्षेत्र के रहने वाले थे. 


Prayagraj Violence: प्रयागराज हिंसा का एक और मास्टरमाइंड इमाम अली अहमद गिरफ्तार, 10 बड़े साजिशकर्ताओं में शामिल


पुलिस ने जताया हत्या का अंदेशा
थाना मझोला के अंतर्गत जयंतीपुर चौकी क्षेत्र में ये सूचना प्राप्त हुई थी कि एक महिला को लटकाकर मारा गया है और उसकी बच्ची का अपहरण कर लिया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि अपहरण की बात पूरी तरह से असत्य थी. लड़की मौके पर ही मौजूद थी. बच्ची ने बताया है कि महिला अंदर लटकी हुई थी, इन्हीं लोगों ने धक्का देकर दरवाजा खोला है. दरवाजे पर धक्का मारने के निशान भी मौजूद हैं. पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट और महिला के पति की तहरीर के आधार पर जो भी आवश्यक विधिक कार्रवाई होगी वो हम करेंगे. प्रथम दृष्टिया ये हत्या का मामला नजर आ रही है गले पर निशान भी प्राप्त हुए हैं.


Allahabad University Admissions 2022: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के इन कोर्सेस के लिए शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस, इन सिंपल स्टेप्स से करें अप्लाई