Moradabad Murder: यूपी के मुरादाबाद में जिस प्यार की खातिर एक महिला ने अपने पति को छोड़ा, घर छोड़ा, धर्म परिवर्तन किया और प्रेमी के साथ उसके घर चली गई, वहीं पति दहेज के लालच में दानव बन गया और कुछ ही महीनों में उसने अपने घरवालों के साथ मिलकर उसे दहेज के लिए तंग करना शुरू कर दिया और जब उसकी मांग पूरी नहीं हो पाई तो उसकी हत्या कर दी. घर के अंदर महिला का शव फांसी के फंदे से झूलता हुआ मिला. पुलिस ने आरोपी प्रेमी हो हिरासत में ले लिया है. 


मृतका के परिजनों का आरोप


ये घटना सिविल लाइन थाना इलाके के हिमगिरि कॉलोनी की है. जहां कोतवाली मुगलपुरा इलाके की रहने वाली मुस्लिम महिला सना प्रेम प्रसंग के चलते अपने पहले पति रेहान से तलाक लेकर 28 मई को प्रेमी अजय दिवाकर के साथ चली गई. सना ने अजय के साथ धर्म परिवर्तन कर अपना नाम सोनम दिवाकर रख लिया था. मृतका के परिजनों का आरोप है कुछ समय बाद ही अजय और उसके परिवार वाले सना पर दहेज का दबाव बना रहे थे. रक्षाबंधन पर भी उन्होंने मदद का भरोसा दिया था. सना ने बताया कि वो लोग उसे बहुत परेशान कर रहे हैं और उसकी हत्या कर देंगे. 


दहेज के लिए हत्या का आरोप


मृतका की मां ने कहा कि उसने अजय और उसके परिवार वालों से बेटी को तंग करने की शिकायत भी की थी लेकिन फिर भी उन पर कोई असर नहीं हुआ और उन्होंने उसकी हत्या कर दी. बेटी की मौत की खबर पुलिस से मिली. मां ने कहा कि हमें उसके धर्म बदलने पर कोई एतराज नहीं था. अजय के लिए उसने अपना सबकुछ छोड़ दिया. लेकिन इन लोगों ने उसकी हत्या कर दी. 


पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. आरोपी पति अजय और दो अन्य लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. लेकिन मृतका के परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या की गई है और उसे आत्महत्या दिखाने के लिए फांसी के फंदे से लटका दिया है. पीड़ित परिवार इंसाफ मांग रहा है. 



 

मामले की जांच में जुटी पुलिस

सीओ सिविल लाइन आशुतोष सिंह ने बताया कि सना नाम की एक महिला जो अपने प्रेमी के साथ हिमगिरी कॉलोनी में रह रही थी उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. परिवार वालों का आरोप है कि सना की दहेज के लिए हत्या की गई है. पुलिस ने सिविल लाइन थाने में दहेज उत्पीड़न और गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करते हुए सना के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

 

ये भी पढ़ें-