Banda News: मुख्तार अंसारी से बांदा जेल मुलाकात करने आये मुख्तार के बेटे उमर अंसारी ने आरोप लगाया कि जेल में पिता की हत्या की साजिश रची जा रही है. जिला प्रशासन ओर पुलिस मिलकर जेल में बंद बदमाशों से मेरे पिता की हत्या करवा सकते हैं. हम न्याय के लिए न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे. उमर ने कहा 2022 में लोग बीजेपी की सरकार को उखाड़ फेंकेगे.


जिला प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप
यूपी के बांदा मंडल कारागार में कैद बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी से उसका बेटा उमर अंसारी मिलने पहुंचा. पिता से मिलकर जेल से बाहर आने के बाद उमर ने जेल प्रशासन और सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उमर का कहना है कि बांदा डीएम एसपी मिलकर सरकार के इशारे पर हत्या की साजिश रच रहे हैं. उमर ने कहा कि जेल में बंद बदमाशों के माध्यम से प्रशासन उसके पिता मुख्तार अंसारी की हत्या करवा सकता है. वह अपने पिता को न्याय दिलाने के लिए उच्च न्यायालय व उच्चतम न्यायालय तक जाएंगे और न्यायालय पर उन्हें पूरा विश्वास है.
रक्षक बने भक्षक
उमर ने कहा कि रक्षक ही भक्षक बने हुए बस ऊपर वाला ही इनको बचा रह है. अंदर पापा ने सभी का नाम लेकर बताया है. बेटे ने बताया कि कोर्ट के आदेश के बाद वकालत नाम में सिग्नेचर कराने के लिए आये थे. वहीं जेलर ने बाकायदा कोविड प्रोटोकाल से मुलाकात कराई है. उसने बताया कि पिता का स्वास्थ्य काफी बिगड़ा हुआ है, लेकिन कहने के बावजूद डॉक्टर उनका इलाज नहीं कर रहे हैं. वह सीनियर सिटीजन हैं ब्रजेश सिंह मामले में पिता जी गवाह भी हैं. अगर न्यायालय में गवाही दे देंगे तो क्या होगा ब्रजेश सिंह जो अंडर वर्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का फ़ाइली है. एक केस में ये तीनो सुभाष ठाकुर, ब्रजेश सिंह, दाऊद इब्राहिम फ़ाइली हैं. मेरे पापा पर उन्होंने अटैक किया था इसलिए ये सब रचा जा रहा है. ऊपर वाला ही मेरे पिता की रक्षा कर रहा है.


यह भी पढ़ें:


Delhi News: JNU में छात्रा से छेड़छाड़ मामले में पुलिस को मिली कामयाबी, एक आरोपी को किया गिरफ्तार


Petrol Diesel Price Today: दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ और झारखंड में आज 1 लीटर पेट्रोल-डीजल का क्या है रेट, जानिए यहां