Kanpur Violence: कानपुर हिंसा में फंडिंग का आरोपी मुख्तार बाबा गिरफ्तार, हयात जफर हाशमी को पैसे देने का आरोप
Kanpur Violence: कानपुर हिंसा और बवाल के मामले में एसआईटी ने मास्टर माइंड हयात ज़फर हाशमी को फंडिंग करने के आरोप में बाबा बिरयानी के मालिक मुख्तार बाबा को गिरफ्तार कर लिया है.
Mukhtar Baba Arrested: कानपुर (Kanpur) में जुमे की नमाज (Jumme Ki Namaz) के बाद हुई हिंसा और बवाल के मामले में एसआईटी (SIT) ने बड़ी कार्रवाई की है. एसआईटी ने इस मामले में मास्टर माइंड हयात ज़फर हाशमी (Zafar Hayat Hashmi) को फंडिंग करने के आरोप में बाबा बिरयानी (Baba Biryani) के मालिक मुख्तार बाबा (Mukhtar Baba) को गिरफ्तार कर लिया है. मशहूर बाबा बिरयानी के मालिक मुख्तार बाबा पिछले कई दिनों से पुलिस की रडार पर थे. पुलिस (UP Police) लगातार उन पर शिकंजा कसती जा रही थी, जिसके बाद आज उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
फंडिग का आरोपी मुख्तार बाबा गिरफ्तार
कानपुर में जुमे की नमाज के बाद परेड नई सड़क हिंसा के मामले में एसआईटी की इसे बड़ी कार्यवाही माना जा रहा है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक मुख्तार बाबा ने परेड हिंसा में फंडिंग की थी. यही नहीं मुख्तार बाबा से हुई पूछताछ में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि हयात जफर हाशमी, मुख्तार बाबा से ही फंड जुटाता था. इसके साथ ही मुख्तार बाबा पहले से ही शत्रु संपत्ति मामले में जिला प्रशासन और केंद्र के अभिरक्षक कार्यालय के निशाने पर है.
कई और संदिग्ध लोग भी रडार पर
मुख्तार बाबा के अलावा एसआईटी की रडार पर कई और संदिग्ध लोग भी हैं, जिनकी कभी भी गिरफ्तारी की जा सकती है. हिंसा के मास्टरमाइंड हयात ज़फर हाशमी और उसके साथियों ने SIT को ये बताया था कि मुख्तार बाबा और नामी बिल्डर ने कैसे इस मामले में फंड मुहैया कराया और उसके बाद कानपुर शहर में हिंसा भड़क उठी थी. माना जा रहा है कि अब पुलिस जल्द ही उस बिल्डर को भी धर दबोचने में जुट गई है जिसने साज़िश के तहत शहर के माहौल बिगाड़ने की कोशिश की थी.
ये भी पढ़ें-
Azamgarh By Election: आजमगढ़ उपचुनाव की वोटिंग से पहले मायावती का बड़ा दावा, जानें- क्या कहा?