Muzafafrnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जनपद में चल रही अग्निवीर भर्ती (Agniveer Recruitment) में फर्जी कागजात तैयार कर धोखे से अभ्यर्थियों को भर्ती कराने में मदद करने वाले 4 आरोपियों को अरेस्ट किया गया है. आर्मी इंटेलीजेंस (Army Intelligence) और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए इन चारों धोखेबाजों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से लाखों रुपये और कई फर्जी दस्तावेज (Fake Certificate) बरामद हुए हैं. आरोपी फर्जी आधार कार्ड (Aadhaar Card) के जरिए कम उम्र के दस्तावेज तैयार करते थे.
फर्जी दस्तावेज बनाने वाले 4 बदमाश गिरफ्तार
पश्चिमी यूपी के 13 जिलों के अभ्यर्थियों के लिए मुजफ्फरनगर के चौ. चरण सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में 20 सितंबर से सेना में अग्निवीर भर्ती प्रारंभ की गई थी. भर्ती की शुरुआत से ही आर्मी इंटेलीजेंस सक्रिय हो गई थी. जो भर्ती प्रक्रिया में आने वाले अभ्यार्थियों पर नजर रख रही थी. भर्ती में फर्जीवाड़ा कर अभ्यर्थियों को भर्ती में मदद करने तथा ठगी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए आर्मी इंटेलीजेंस तथा थाना सिविल लाइन पुलिस ने गंभीरता से कदम उठाते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है
पुलिस और आर्मी इंटेलिजेंस की संयुक्त कार्रवाई
थाना सिविल लाइन में एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए रुपये लेकर कम उम्र के तथा अन्य फर्जी दस्तावेज तैयार करने वालों को दबोचा है. आरोपियों के नाम सिकंदर पुत्र वीर सिंह निवासी मोहल्ला पट्टी कालू ठिकोली थाना चांदीनगर जनपद बागपत और अनुज चौधरी पुत्र केन्द्र सिंह, निवासी गांव उदयपुर, थाना सोनकपुर, जनपद मुरादाबाद, प्रशांत चौधरी पुत्र मनवीर सिंह, निवासी मिठौला हजरत गढी, जनपद संभल एवं हिमांशु चौधरी पुत्र सतवीर निवासी निवासी हजरत गढी संभल को गिरफ्तार किया गया.
UP Politics: पीएफआई बैन पर बसपा सुप्रीमो मायावती की प्रतिक्रिया, संघ को नाम लेकर कही ये बात
आरोपियों के पास से बरामद हुआ ये सामान
एसपी सिटी ने बताया कि आरोपियो के पास से 2.35 लाख रुपये नगद बरामद किये गए है. चारों आरोपियों से 2 फर्जी आधार कार्ड, 2 मार्कशीट, एक आर्मी भर्ती एप्लीकेशन फार्म, एक मार्कशीट, एक आधार कार्ड व एक परिचय पत्र असली बरामद किया गया. इनके अलावा मार्कशीट प्रिंट करने वाले पेपर की 100 शीट और एक मोबाइल फोन भी इनके पास से मिला है.
ये भी पढ़ें-