Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर (Muzaffarnagar) में देर रात उस समय एक बड़ा हादसा हो गया, जब गैस पाइपलाइन (Gas Pipeline) पर काम करते समय प्रेशर के साथ कोई ठोस वस्तु एक बाइक सवार को जाकर लग गई. जिसके बाद वो युवक बुरी तरह घायल हो गया. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल (District Hospital) ले जाया गया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया.
गैस के प्रेशर से बाइक सवार को लगी ठोस चीज
ये घटना नई मंडी कोवाली क्षेत्र में भोपा रोड पर हुई. जहां देर रात गैस पाइप लाइन पर काम चल रहा था. इसी दौरान प्रेशर के साथ कोई ठोस वस्तु एक 26 साल के बाइक सवार विष्णु को लग गई. जो उस समय अपना काम खत्म करके घर लौट रहा था. विष्णु बुरी तरह घायल हो गया था, जिसके बाद पुलिस उसे अस्तपाल लेकर गई जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. इस दर्दनाक हादसे के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं दूसरी तरफ पुलिस इस मामले में गैस पाइप लाइन कंपनी आईजीएल के खिलाफ मुक़दमा दर्ज कर आगे की कार्यवाई शुरू कर दी है.
गैस पाइपलाइन कंपनी के खिलाफ केस दर्ज
मृतक विष्णु के पिता ने बताया कि रात को हमें फोन आया था कि उनके बेटे का एक्सीडेंट हो गया है. हम तुरंत वहां गये, पुलिस उसे उठाकर अस्पताल ले गई जहां उसे मृत बता दिया गया. हमें बताया कि गैस पाइप लाइन फट गई और कुछ उसके सर में लगा, जिससे वो तुरंत ही वहां गिर गया और पांच मिनट में खत्म हो गया. उन्होंने कहा कि पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज करा दिया लेकिन उसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं, उनका क्या होगा. विष्णु हलवाई की दुकान पर काम करता था.
Etah News: बारात में मनपसंद गाना बजाने को लेकर वर-वधू पक्ष में विवाद, जमकर चले लाठी डंडे, 12 घायल
एसपी सिटी ने दी ये जानकारी
वहीं दूसरी तरफ इस मामले पर जानकारी देते हुए एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने कहा कि देर रात में सूचना मिली कि गैस की पाइप लाइन फटने से एक युवक को चोट लगी है. जिसके बाद उस युवक को अस्तपाल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने इसमें गैस पाइप लाइन कंपनी के खिलाफ मुक़दमा भी दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. शहर में गैस पाइप लाइन डालने का काम चल रहा है. हो सकता है प्रेशर ज्यादा होने के चलते लाइन का कोई टुकड़ा युवक के लगा जिससे उसे हेड इंजरी हुई.
ये भी पढ़ें-