Khatauli Bypoll 2022: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जनपद की खतौली विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए 5 दिसंबर को मतदान होना है. इससे पहले जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट पर जिला अधिकारी चंद्र भूषण सिंह और एसएसपी (SSP) विनीत जयसवाल ने आला अधिकारियों के साथ मिलकर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें उन्होंने उपचुनाव की तैयारियों को लेकर जानकारी दी. उन्होंने कहा कि खतौली उपचुनाव को लेकर अधिसूचना जारी हो चुकी है और यहां आचार संहिता लागू हो गई है. जिसे देखते हुए सभी आलाधिकारियों की जिम्मेदारी भी तय कर दी गई है. 


उपचुनाव को लेकर कसी कमर


डीएम चंद्र भूषण सिंह ने कहा, आज अधिसूचना जारी हुई है जिसके चलते आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है हमने आज अपने सभी अधिकारियों की जिम्मेदारियां तय कर दी है और सभी अधिकारी काम में लग गए हैं. यह उपचुनाव पुरानी मतदाता सूची पर होना है इसलिए हमें कोई इसमें ज्यादा दिक्कत नहीं आएगी क्योंकि 7,8 महीने पहले ही यहां पर चुनाव हो चुका है और हमारे अधिकतर अधिकारी उसी समय के ही यहां पर तैनात हैं मतदाताओं को भी बिना किसी भय के अपना मतदान करना चाहिए सुरक्षा को लेकर कोई कमी नहीं आएगी क्योंकि एक विधानसभा पर चुनाव हो रहा है इसलिए हमारे पास भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद है. 


सोशल मीडिया पर होगी पैनी नजर


एसएसपी विनीत जायसवाल ने कहा कि खतौली विधान सभा पर होने वाले उपचुनाव को लेकर एसपी क्राइम को नोडल अधिकारी बनाकर चुनाव सेल का गठन कर दिया गया है. चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए CAPF, PAC ,सिविल पुलिस और होमगार्ड सुरक्षा में तैनात रहेंगे इसके अतिरिक्त ड्यूटी भी लगाई गई हैं, जैसे कि थाना मोबाइल ,बैरिक ड्यूटी ,पिकेट ड्यूटी और साथ ही एलआईयू जो अभी से ही एक्टिव मोड पर आ गई है तो वहीं लगातार अब सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है. 

एसएसपी ने कहा कि खतौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर अधिसूचना जारी हो गई है. एसपी क्राइम को नोडल अधिकारी बनाते हुए चुनाव सेल का हमारे यहां पर गठन कर दिया गया है. चुनाव ड्यूटी के लिए फोर्स का डिप्लोयमेंट का प्लान तैयार किया जा रहा है. बड़े पैमाने पर अराजक तत्वों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है. शत-प्रतिशत जो हमारे मतदान केंद्र हैं उनपर CAPF ,PAC हमारी सिविल पुलिस होमगार्ड के जवान तैनात किए जाएंगे. इसके अलावा अतिरिक्त ड्यूटी में भी हमारे थाना मोबाइल, डस्टर मोबाइल, पिकेट ड्यूटी और बैरियर ड्यूटी चाक-चौबंद व्यवस्था सेक्टर और जोनल व्यवस्था बीच में लागू की जाएगी और सोशल मीडिया पर भी लगातार नजर रखी जा रही है. 


अफवाह फैलाने वालों को चेतावनी


एसएसपी ने कहा कि किसी भी प्रकार की भ्रामक खबर को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि हम आश्वस्त करते हैं कि आप सभी के सहयोग से माननीय आयोग के निर्देशन में पूर्ण रूप से निर्भीक और पारदर्शी तरीके से कुशलता के साथ इस पूरे चुनाव को संपन्न कराया जाएगा. हमारी एलआईयू की टीम सक्रिय है और सभी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. 


ये भी पढ़ें- UP By-Election: अखिलेश यादव और जयंत चौधरी साथ लड़ेंगे उपचुनाव, सपा और RLD के खाते में आएंगी ये सीटें