Muzaffarnagar Murder Case: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जनपद में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक 62 वर्षीय बुजुर्ग महिला की धारधार हथियार से काटकर निर्मम हत्या (Murder) कर दी गई. घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस (Muzaffarnagar Police) मौके पर पहुंच गई और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेज दिया. महिला अपने दो बेटों के साथ घर में रहती थी. घटना के वक्त दोनों बेटे घर से बाहर थे.
बुजुर्ग महिला की निर्ममता से हत्या
ये वारदात रतनपुरी थाना क्षेत्र के कैलाश नगर गांव की है, जहां बुधवार की देर शाम गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक 62 वर्षीय बुजुर्ग महिला उर्मिला की अज्ञात लोगों ने गर्दन काटकर निर्ममता से हत्या कर दी. हत्यारे जब घर में घुसे तो उस वक्त महिला खाना बना रही थी. खबर के मुताबिक बुजुर्ग महिला अपने दो बेटों राजीव और संदीप के साथ घर में रहती थी. इस वारदात के वक्त महिला के दोनों बेटे घर से बाहर थे और वो उनके लिए खाना बन रही थी, तभी अज्ञात हत्यारों ने घर में धावा बोल दिया और धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी.
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
इस घटना की सूचना मिलते है पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. महिला के बेटों को तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इस वारदात के बारे में जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण अतुल कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि महिला की हत्या चाकू से गोदकर की गई है. इस मामले की जांच के लिए चार टीमें गठित की गई हैं. जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा. वहीं परिवार का कोई सदस्य कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.
ये भी पढ़ें-