Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffaranagar) में करवा चौथ (Karwa Chauth 2022) के त्योहार पर मुस्लिम युवकों द्वारा मेहंदी लगाए जाने को लेकर विवाद हो गया है. हिन्दू संगठनों ने पहले तो मुस्लिम युवकों द्वारा हिन्दू महिलाओं को मेंहदी लगाने का विरोध किया और इसके बाद नगर में 13 जगहों पर मेहंदी सेंटर लगाए ताकि हिन्दू महिलाएं को हिन्दुओं से ही मेहंदी लग सके. तो वहीं अब बीजेपी विधायक (BJP MLA) विक्रम सैनी (Vikram Saini) ने भी इसका समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि मुस्लिम युवक मेहंदी की आड़ में लव जिहाद करते हैं. 


बीजेपी विधायक विक्रम सैनी ने कही ये बात


मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा सीट से विधायक विक्रम सैनी ने हिन्दू संगठनों को समर्थन करते हुए करवा चौथ पर मुस्लिम युवकों से मेहंदी लगवाने पर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि पहले तो हिन्दू महिलाओं को घर पर ही मेहंदी लगानी चाहिए क्योंकि घरों में बहुत सी बेटियां है जो मेहंदी लगाना जानती हैं. उन्होंने कहा कि महिलाओं को मुस्लिम युवकों से मेहंदी लगवाना गलत है क्योंकि उनका इरादा कुछ और होता है. उनका इरादा लव जिहाद को होता है. मेहंदी की आड़ में ये लोग लव जिहाद चलाते हैं ऐसे कई मामले सामने आए हैं. महिलाओं को इन लोगों के पास जाने की जरुरत नहीं है. मैं इसके खिलाफ हूं. 


मुस्लिम युवकों को दी ये चेतावनी


इससे पहले मंगलवार को हिन्दू संगठनों ने लठ पूजन कर मुस्लिम युवकों को चेतावनी दी थी अगर वो बाजार में कहीं भी मेहंदी लगाते दिखे तो वो उन्हें सबक सिखाएंगे. इस पर विक्रम सैनी ने कहा कि गुस्से में सबकुछ हो जाता है. अगर हमारी बहन बेटियों के साथ कोई बदतमीजी करेगा तो लठ भी चलेंगे. बीजेपी विधायक ने कहा कि ये लोग हिन्दुओं के त्योहार खुशी नहीं मनाते हैं कुछ लोग अच्छे भी होते हैं. अगर आप हमारी होली पर गुलाल लगवाएं, दीपावली पर 11 दीपक जलाए तो हम भी उनकी ईद का सम्मान करेंगे. 


आपको बता दें कि हिन्दू संगठनों ने मुस्लिम युवकों को चेतावनी दी है कि अगर वो करवा चौथ पर बाजार में मेहंदी लगाते दिखाई दिए तो उन्हें सबक सिखाया जाएगा. 


ये भी पढ़ें- 


UP Politics: मुलायम परिवार का संदेश! एक ही रास्ते पर शिवपाल सिंह यादव और अखिलेश