Muzaffarnagar accident: मुजफ्फरनगर जनपद में सोमवार को बाइक सवार दंपति को क्रेन ने टक्कर मार दी. इससे महिला की मौके पर ही मौत हो गयी. इधर, घटना के बाद क्रेन का ड्राइवर क्रेन छोड़कर मौके से फरार हो गया. घटना से गुसाए मृतका के परिजनों ने मौके पर पहुंचकर जमकर हंगामा करते हुए रोड जाम कर दिया.
अनियंत्रित क्रेन ने बाइक सवार दंपति मारी ठोकर
घटना मंसूरपुर थाना क्षेत्र के मंसूरपुर-शाहपुर रोड की है. मुजफ्फरनगर शहर निवासी कैलाश चंद अपनी पत्नी रमतोष के साथ बाइक पर सवार होकर अपनी ससुराल पुरबालियान जा रहे थे. इसी दौरान एक अनियंत्रित क्रेन ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी. इससे 50 वर्षीय महिला रमतोष की मौके पर ही मौत हो गयी. यह देख क्रेन का ड्राइवर क्रेन छोड़कर मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना पर पहुंचे मृतका के परिजनों ने हंगामा करते हुए मंसूरपुर-शाहपुर मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया.
सड़क जाम की सूचना पर पहुंचे अधिकारी
सड़क जाम की सूचना पर आला अधिकारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने घंटों मशक्कत के बाद परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया. इसके बाद सड़क जाम को खुलवा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया. पुलिस ने क्रेन को कब्जे में लेकर आरोपी ड्राइवर की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं. मामले की जानकारी देते हुए सीओ खतौली रवि शंकर मिश्रा ने बताया कि मंसूरपुर से शाहपुर रोड पर बुपड़ा गांव के सामने वाली सड़क पर एक महिला की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. मौके पर थाने की पुलिस ने पहुंचकर उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
यह भी पढ़ें: UP Politics: मैनपुरी का जिक्र करते हुए केशव प्रसाद मौर्य पर शिवपाल यादव ने किया पलटवार, जानें- क्या दावा किया?
पति के साथ अपने मायके जा रही थी महिला
मृतक महिला के भतीजे नितिन की माने तो मंगलवार की सुबह ताऊ जी और ताई जी पुरबालियान जा रहे थे. उसने बाताया कि हमारी ताई जी पुरबालियान से ही हैं. उनका नाम रामतोष और ताऊ जी का नाम कैलाश चंद है. वे मंडी में मुनीम का काम करते हैं. उसने बताया कि उसके ताऊ को बाइक चलाते समय किसी का फोन आ गया. इस पर वे बाइक को साइड में लगाकर बात कर रहे थे. ताई भी साथ में खड़ी थीं. तभी पीछे से एक क्रेन आई जो उन्हें रौंदकर चली गई. नितिन ने बताया कि उन्होंने अपनी मांगों को लेकर डेढ़ से दो घंटे तक सड़क जाम रखा.