Muzaffarnagar News: वो रहम की भीख मांगते रहे, पर नहीं पसीजा दबंगों का दिल, गन्नों से बुरी तरह पीटा, दो गिरफ्तार
Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर में कुछ युवक दो बाइक सवार युवकों की गन्ने से बुरी तरह पिटाई की. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया.
![Muzaffarnagar News: वो रहम की भीख मांगते रहे, पर नहीं पसीजा दबंगों का दिल, गन्नों से बुरी तरह पीटा, दो गिरफ्तार up news muzaffarnagar dabang beat up two bike riders badly, two accused arrested ann Muzaffarnagar News: वो रहम की भीख मांगते रहे, पर नहीं पसीजा दबंगों का दिल, गन्नों से बुरी तरह पीटा, दो गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/06/5667a3c69c1cd30d56c367f1d2f1ddd01662445634525275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जनपद में इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो (Video) जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवक दो बाइक सवार युवकों की गन्ने से पिटाई करते नजर आ रहे हैं, वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से दोनों युवक उनसे रहम की भीख मांगते हैं लेकिन उनका दिल नहीं पसीजता. ये घटना बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के इटावा गांव का बताई जा रही है.
दो युवकों की पिटाई का वीडियो वायरल
खबर के मुताबिक 2 दिन पहले बागपत निवासी बाइक सवार दो युवक इटावा गांव से गुजर रहे थे, इसी दौरान किसी बात को लेकर इन दोनों युवकों की यहां के दबंग युवकों से कहासुनी हो गई. जिसके बाद उन्होंने इन्हें घेर लिया और गन्ने से पीटना शुरू कर दिया. ये दोनों उनसे रहम की भीख मांगते रहे लेकिन उन्होंने एक न सुनी और वो इन्हें पीटते रहे. दबंग युवकों के ही एक साथ ने इस घटना का वीडियो बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
Lucknow News: लखनऊ पहुंची डांसिंग क्वीन सपना चौधरी, कोर्ट में कर सकती हैं सरेंडर, जानिए वजह
पुलिस ने वायरल वीडियो का लिया संज्ञान
इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने भी मामले का संज्ञान लिया. बुढ़ाना कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वायरल वीडियो में पिटाई करते नजर आ रहे दोनों युवक दीपक और सूर्या को गिरफ्तार कर लिया है.
इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इटावा गांव में कुछ लोगों के बीच झगड़े की एक वीडियो वायरल हुई है. जिसमें जांच के उपरांत आज 2 लोगों की गिरफ्तारी कर ली गई है और आगे की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. इसके बारे में विस्तृत जांच की जा रही है जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के तहत कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें- Watch: लिफ्ट में बच्चे को कुत्ते ने काटा, दर्द से कराहने लगा मासूम, बेफिक्र होकर निकल गई महिला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)